स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंसे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शर्जील खान ने सजा पूरी होने के बाद अपने करियर को दोबारा ढर्रे पर लाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। शर्जील खान ने इस मामले को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से माफी मांग ली है। गौरतलब है कि पीसीबी ने शर्जील खान से कहा था कि अगर उन्हें अपने करियर को दोबारा शुरू करना है, तो इसके लिए उन्हें पीसीबी की बात माननी होगी।
वहीं अब शर्जील खान ने पीसीबी से माफी मांगते हुए कहा है, “मैंने पीसीबी, टीम के अपने साथियों, प्रशंसकों और परिवार से सबको शर्मसार करने वाले अपने गैरजिम्मेदाराना बर्ताव के लिए बिना शर्त माफी की पेशकश की।” उन्होंने यह भी कहा है, “मैं माफी का आग्रह करता हूं और आश्वासन देता हूं कि भविष्य की अपनी गतिविधियों में अधिक जिम्मेदारी दिखाउंगा।”
बताते चलें कि पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज शर्जील को अगस्त 2017 में पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेलने के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। जिसके बाद उन्हें पांच साल की सजा सुनाई गई थी लेकिन बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी न्यायाधिकरण ने उनके निलंबन की सजा की अवधि घटाकर आधी कर दी थी।
यह भी पढ़ें : WI vs IND : टेस्ट सीरीज के दौरान बैकअप गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के साथ मौजूद रहेंगे नवदीप सैनी
वहीं अपनी 30 महीने की सजा पूरी कर चुके शर्जील खान के सामने पीसीबी ने यह शर्त रखी थी कि अगर उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी करनी है, तो उन्हें स्पॉट फिक्सिंग में अपनी संलिप्तता को स्वीकर करना होगा। साथ ही भ्रष्टाचार रोधी पुनर्वास कार्यक्रम में भाग लेना होगा। वहीं अब शर्जील खान ने भी इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए अपने आरोपों के लिए माफी मांगी है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।