विश्वभर में मौजूद सभी फैंस अक्सर सोशल मीडिया के जरिये अपने पसंदीदा खिलाड़ियों से उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल पूछते रहते और कई बार खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें ट्रोल भी करते हैं। इस बीच एक पाकिस्तानी (Pakistan Cricket Team) फैन ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया और उसने वीडियो में एक युवा गेंदबाज की तारीफ करते हुए, टीम प्रमुख तेज गेंदबाज हसन (Hasan Ali) अली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की सलाह दी। इस पर हसन अली का रिएक्शन भी सामने आया है।
दरअसल, इन दिनों पाकिस्तानी टीम मुश्किलों के दौर से गुजर रही है। एशिया कप (Asia Cup 2023) में टीम फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही जिसके बाद से फैंस काफी नाराज हैं। वहीं भारत के खिलाफ खेले मैच में टीम के दो प्रमुख तेज गेंदबाज चोटिल हो गए थे। इसमें नसीम शाह और हारिस रउफ का नाम शामिल है। रउफ की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक नसीम इस इंजरी के चलते आगामी वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं।
इस अपडेट के सामने के बाद से फैंस उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किस तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया जाना चाहिए, इसे लेकर अपनी राय दे रहे हैं। इस कड़ी में एक फैन ने अरशद खान के पीएसएल टूर्नामेंट में गेंदबाजी का वीडियो शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
उसे मिलने वाले अतिरिक्त उछाल को देखिए, वह मुश्किल से ही खराब गेंदें फेंकता है और बल्लेबाजों से रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करवाता है। हसन तो आता ही बल्लेबाजों को सेट करना के लिए है। प्लीज हसन अली आप सफेद गेंद क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करें, हमें ज़लील नहीं होना है एक और वर्ल्ड कप में।
वहीं हसन अली ने रिप्लाई देते हुए लिखा,
कोई संदेह नहीं अरशद बहुत अच्छे गेंदबाज हैं, लेकिन मैं क्यों रिटायरमेंट ले लूँ मैं तो बस 29 साल का युवा लड़का हूँ।
गौरतलब है कि इस ट्वीट पर कई फैंस हसन अली का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं और आगामी वर्ल्ड कप में टीम में उनके चुने जाने की आस लगाए बैठे हैं। अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या हसन मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह बनाने में सफल होंगे या नहीं।