Pakistani fans angry at Shoaib Malik wife: पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की पर्सनल लाइफ में जो कुछ भी हुआ, वह किसी से छिपा नहीं है। सानिया मिर्जा ने सरहद पार कर प्यार किया और शादी भी की, लेकिन उनकी जोड़ी को न जाने किसकी नजर लग गई। साल 2024 की शुरुआत में ही सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो गया था। सानिया मिर्जा से तलाक लेने के बाद शोएब मलिक को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। इन ट्रोलर्स की नजर से शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद भी नहीं बच पाईं। फैंस मौका पाते ही सना जावेद को ट्रोल कर देते हैं, वहीं भारतीय फैंस भी सना जावेद को अक्सर खरी-खोटी सुनाते रहते हैं। ऐसा ही कुछ सना जावेद की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला। सना जावेद ने शुक्रवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी, जिसे देख भारतीय नहीं बल्कि पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
पाकिस्तानी फैंस ने सना जावेद को लगाई लताड़
सना जावेद ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी चार तस्वीरें पोस्ट की हैं। सना जावेद इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। चूंकि सना जावेद एक अभिनेत्री हैं, वह अपनी फिटनेस का भी काफी ध्यान रखती हैं और हर तरह के आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं। लेकिन सना जावेद की खूबसूरत तस्वीरों के बावजूद पाकिस्तानी फैंस उन पर भड़क गए।
दरअसल सना इन तस्वीरों में वेस्टर्न ड्रेस पहने हुए है जिसके चलते एक फैन ने सना जावेद की पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि " पाकिस्तान में कितने ही पर्दे में रहे लेकिन वहां से निकलते ही तुरंत पर्दे को बाय करती है। " वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट कर लिखा, "देश से बाहर जाते ही गैरत क्यों मर जाती है?"
गौरतलब है कि पाकिस्तान और मुस्लिम समुदाय में लोग पर्दे और बुर्के को ज्यादा महत्व देते हैं, और मुस्लिम समुदाय की महिलाएं अक्सर बुर्का पहनती हैं। सना जावेद भी मुस्लिम समुदाय से आती हैं, जिस वजह से फैंस उनकी ड्रेस के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि उन्हें इस तरह की ड्रेस नहीं पहननी चाहिए।