PAK vs BAN Shan Masood Wicket Controversy : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही। महज 16 रन तक ही पाकिस्तान के 3 विकेट गिर गए। इससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा। वहीं पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद के विकेट को लेकर विवाद भी देखने को मिला।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी टेस्ट मैच बारिश की वजह से देरी से शुरू हुआ। बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह निर्णय एकदम सही साबित हुआ। पाकिस्तान को सिर्फ 3 रन के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान शान मसूद भी सिर्फ 6 ही रन बना सके। शान मसूद को विकेटों के पीछे कैच आउट करार दिया गया लेकिन उनके विकेट को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। कई सारे पाकिस्तानी फैंस का मानना है कि शान मसूद आउट नहीं थे और थर्ड अंपायर ने गलत फैसला दिया है।
शान मसूद के विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
शोरीफुल इस्लाम के खिलाफ शान मसूद बीट हो गए और गेंद उनके पैड और बैट से होकर निकल गई। बांग्लादेश के प्लेयर्स ने अपील की लेकिन अंपायर ने आउट करार नहीं दिया। इसके बाद बांग्लादेश के कप्तान ने रिव्यू ले लिया और थर्ड अंपायर ने मसूद को आउट करार दे दिया। हालांकि पाकिस्तानी फैंस का मानना है कि गेंद शान मसूद के पैड पर लगी थी और इसी वजह से उन्हें आउट नहीं दिया जाना चाहिए था।
यह तो बिल्कुल नॉट आउट था।
थर्ड अंपायर ने काफी खराब फैसला दिया है। आप इसे कैसे आउट करार दे सकते हैं।
अंपायर को खाना नहीं दे रहे क्या तुम लोग?
अब तो आउट हो गया। अब क्या फायदा पूछने का, लेकिन आउट लग नहीं रहा।
कौन से सस्ते अंपायर उठा लाए हो?
यह तो बिल्कुल नॉट आउट था।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम भी इस मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए। वो महज 2 गेंद का सामना करने के बाद पवेलियन लौट गए।