बल्लेबाज के आउट होने पर पाकिस्तानी फैंस का अंपायर पर फूटा गुस्सा, कहा- हमारे साथ बेईमानी हुई

वायरल तस्वीरों में इंग्लैंड के विकेटकीपर ओली पोप
वायरल तस्वीरों में इंग्लैंड के विकेटकीपर ओली पोप

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) इन दिनों पाकिस्तान के दौरै पर है और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है। मुल्तान में खेले गए दूसरे मैच में पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सऊद शकील (Saud Shakeel) ने कमाल की बल्लेबाजी की लेकिन उनके आउट होने पर बवाल मच गया है। फैंस का कहना है कि शकील को गलत तरीके से आउट करार दिया गया है और इसे लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ा हुआ है।

दरअसल, इस मैच में पाकिस्तान को दूसरी पारी में जीत के लिए 355 रन बनाने थे। ऐसे में सऊद शकील ने एक अच्छी पारी खेली और टिककर 213 गेंदों में 94 रन बनाए। इंग्लैड के गेंदबाज मार्क वुड की एक गेंद पर शकील ने शॉट खेला जिसे वो सही से टाइम नहीं कर पाए। गेंद हवा में उड़ते हुए विकेटकीपर ओली पोप के पास गई। पोप ने डाइव मारते हुए कैच पकड़ा और अपील की।

पहली नजर में ऐसा लगा कि वो आउट हैं और ऑन फील्ड अंपायर ने इसे थर्ड अंपायर को भेजा और सॉफ्ट सिग्नल आउट दिया। रिप्ले में जब इसे स्लो मोशन में देखा गया तो गेंद जमीन को छूते हुए दिखाई दी। ऐसे में यह निर्णय लेना कि पोप की उंगली गेंद के नीचे थी कि नहीं काफी मुश्किल था लेकिन थर्ड अंपायर ने शकील को आउट करार दिया और उन्हें अपने शतक के 6 रन पहले ही पवेलियन लौटना पड़ा।

इस निर्णय को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट फैंस काफी निराश नजर आए। उनका कहना है कि गेंद जमीन को छू गई थी और शकील आउट नहीं थे। अंपायर ने गलत तरीके से शकील को आउट दिया है। इसे लेकर वो ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं और तस्वीर शेयर कर कह रहे हैं कि अंपायर इसे आउट कैसे कह सकते हैं। यह पाकिस्तान के साथ बेईमानी हुई है।

वहीं इंग्लैंड के फैंस का कहना है कि ऑन फील्ड अंपायर ने सॉफ्ट सिग्लन आउट का दिया था और रिप्ले में कोई ठोस सबूत नहीं मिला कि गेंद जमीन को छुई है। ऐसे में थर्ड अंपायर सॉफ्ट सिग्नल के साथ जाता है इसलिए यह डिसीजन सही है।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
App download animated image Get the free App now