Pakistan Kid copy Jasprit Bumrah bowling action: जसप्रीत बुमराह आज दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। उनका एक्शन भी बेहद अनोखा है। भारत में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी क्रिकेट खेलने वाले बच्चे कई बार बुमराह के एक्शन को कॉपी करते नजर आए हैं। बीते कुछ समय में उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा भी हुआ है।
सोशल मीडिया पर कई वीडियो ऐसे हैं, जिसमें कुछ फैंस उनके एक्शन की कॉपी करने की कोशिश करते हैं। अब ऐसा ही एक पाकिस्तानी बच्चे ने भी करने की कोशिश की है। छोटे बच्चे ने मैच के दौरान बुमराह की तरह गेंदबाजी की।
पाकिस्तान के छोटे बुमराह ने जीता फैंस का दिल
पाकिस्तान के एक बच्चे को भारतीय स्टार पेसर के गेंदबाजी एक्शन की हूबहू नकल करते हुए देखा गया है। ये बच्चा बिल्कुल बुमराह की ही तरह तेजतर्रार गेंदबाजी कर रहा और सटीक यॉर्कर भी डाल रहा है। सामना करने वाले बल्लेबाज को संघर्ष करते देखा जा सकता है। ये छोटा सा बच्चा लगातार यॉर्कर्स फेंक रहा है, जिसने फैंस को भी हैरान कर दिया है।
हारिस रऊफ को फैंस ने किया ट्रोल
इस छोटे से बच्चे द्वारा तेजतर्रार एक के बाद एक यॉर्कर देखने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ फैंस ने निशाने पर आ गए हैं। रऊफ पिछले कुछ समय से उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है और उनके खिलाफ बल्लेबाज जमकर रन भी बना रहे हैं। इसी वजह से वह इस समय पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के निशाने पर हैं। फैंस इस बच्चे की गेंदबाजी को रऊफ से बेहतर बता रहे हैं।
(हारिस टेपिया रऊफ से बेहतर यॉर्कर)
(भाई हारिस एंड कंपनी से बेहतर यॉर्कर कर रहा है)
बुमराह टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक
जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। बुमराह ने अहम समय में 16वें और 18वें ओवर में क्रमशः चार और दो रन दिए, जिसके चलते आखिरी के ओवरों में टीम इंडिया वापसी करने में कामयाब रही थी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजों को परेशान किया था। वह टीम इंडिया के लिए अभी तक 36 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं और सभी फॉर्मेट में 397 विकेट हासिल किए हैं।