Cricketer Died due to Extreme Heat: क्रिकेट के मैदान में कई बार दर्दनाक घटना घट जाती है। जहां या तो क्रिकेटर या अंपायर को जान तक गंवानी पड़ती है। इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसी कई घटनाएं हैं, जब मैदान में कोई अनहोनी हुई है। ऐसा ही कुछ एक पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर के साथ हुआ है। जहां एक खिलाड़ी की मैदान में दर्दनाक मौत हो गई।
ऑस्ट्रेलिया में खतरनाक गर्मी से पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर की मौत
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। जिन्हें क्रिकेट के मैदान में ही अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी है। जी हां... ये घटना ऑस्ट्रेलिया की है। जहां जुनैद जफर खान नाम के एक खिलाड़ी को भीषण गर्मी में जान से हाथ धोना पड़ा है। जिसके बाद उनके परिवार और रिश्तेदारों में मातम छा गया है।
पाकिस्तानी मूल के जुनैद खान का निधन
दरअसल ये घटना शनिवार की बतायी जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जुनैद जफर खान ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में एक क्लब क्रिकेट मैच खेल रहे थे। एडिलेड के कॉनकॉर्डिया कॉलेज में ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब की टीम की तरफ से खेल रहे जुनैद जफर खान ने अपने विरोधी टीम प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के खिलाफ पहले तो 40 ओवर तक फील्डिंग की। इसके बाद बल्लेबाजी में वो 16 रन पर नाबाद रहे। बताया जा रहा है कि लोकल टाइम के अनुसार शाम करीब 4 बजे अचानक ही वो गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है।
इस घटना के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंच जाती। news.com.au की रिपोर्ट के अनुसार, जुनैद खान 2013 में पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। जहां वो एडिलेड में टेक इंडस्ट्री में काम करने लगे थे। इन दिनों रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। ऐसे में जुनैद खान उपवास (रोजा) कर रहे थे। जिसकी वजह से दिन के उजाले में पानी नहीं पिया था। और 41.7 डिग्री सेल्शियस का तापमान वो बर्दाश्त नहीं कर सके और ये घटना उनके साथ घट गई।
ओल्ड कॉलेजियंस अपना दुख जताते हुए एक बयान जारी कर कहा कि,
"ओल्ड कॉनकॉर्डियंस क्रिकेट क्लब के एक मूल्यवान मेंबर के निधन से हम बहुत दुखी हैं, जो आज कॉनकॉर्डिया कॉलेज ओवल में खेलते समय दुखद रूप से एक मेडिकल एपिसोड का शिकार हो गए। पैरामेडिक्स के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, वे दुख की बात है कि बच नहीं पाए। इस मुश्किल वक्त में उनके परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के साथ संवेदना हैं।"