पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ टीम को दिलाई थी जीत

India v Pakistan - ICC Men
India v Pakistan - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024 - Source: Getty

Mohammad Amir Retirement: ऑलराउंडर इमाद वसीम के संन्यास की घोषणा के बाद, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है। बाएं हाथ के गेंदबाज ने अपने संन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर खास पोस्ट किया और भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इसी साल जून में आयरलैंड के खिलाफ खेला था।

मोहम्मद आमिर ने की संन्यास की घोषणा

आमिर ने अपने संन्यास को ऐलान करते हुए अपने आधिकारिक एक्स पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा,

"बहुत सोच-विचार के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का कठिन फैसला लिया है। ये फैसले कभी आसान नहीं होते, लेकिन अनिवार्य होते हैं। मुझे लगता है कि अगली पीढ़ी के लिए यह सही समय है कि वे पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मैं ईमानदारी से पीसीबी, मेरे परिवार और दोस्तों और अपने सभी फैंस को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।"

32 वर्षीय इस तेज गेंदबज ने जून 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 मैच खेले। अपने करियर के दौरान आमिर ने 271 विकेट लिए और सभी प्रारूपों में कुल 1,179 रन बनाए।

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल मैच में आमिर ने भारत के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की थी और टीम के टॉप बल्लेबाजों के विकेट झटके थे। पाकिस्तान को फाइनल में ट्रॉफी जिताने में आमिर का महत्वपूर्ण योगदान रहा था।

बता दें कि आमिर ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और फिर 2020 में व्हाइट बॉल क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लिया था। लेकिन उन्होंने 3 साल और दो महीने बाद उन्होंने फिर से वापसी का घोषणा कर दी थी और खुद को राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए उपलब्ध बताया था। आमिर को यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड में जगह मिली थी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications