मुंह से बहने लगा खून, फिर भी मैदान में डटा रहा पाकिस्तानी क्रिकेटर; फैंस ने जज्बे को किया सलाम

पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज साजिद खान को गेंद लगने के बाद निकले खून (Photo Credit_X/@SajSadiqCricket)
पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज साजिद खान को गेंद लगने के बाद निकले खून (Photo Credit_X/@SajSadiqCricket)

Pakistani Spinner Sajid Khan Played With Injury: पाकिस्तान क्रिकेट टीम कुछ दिन पहले तक काफी संघर्ष करती हुई दिख रही थी। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में साजिद खान के टीम में शामिल होने के बाद से अलग ही रंग में दिख रही है। वो साजिद खान जिन्होंने अपनी फिरकी से अंग्रेजों को खूब परेशान किया। अब साजिद खान ने बल्ले से भी इंग्लिश टीम को चक्कर में डाल दिया। हैरानी तो तब हुई जब इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान गाल पर गेंद लगने के बाद भी वो मैदान में डटे रहे।

Ad

गाल पर लगी गेंद, बहने लगा खून, फिर भी डटे रहे साजिद खान

रावलपिंडी में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन साजिद खान को बल्लेबाजी करने के दौरान एक गेंद गाल पर जा लगी। इसके बाद खून निकला, और पूरी टी-शर्ट खून से सन गई, लेकिन पाकिस्तान का गब्बर साजिद खान मैदान छोड़ने को तैयार नहीं था और वहीं पर डटा रहा।

ये घटना पाकिस्तान की पहली पारी के 92वें ओवर की थी, जब इंग्लिश स्पिन गेंदबाज रेहान अहमद गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी एक गेंद को साजिद खान नेफाइन लेग की दिशा में खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हेलमेट से घुसते हुए गाल पर जा लगी। इसके बाद खून बहने लगा। फिजियो मैदान में आए, उन्होंने साजिद खान को फर्स्ट एड दिया। खून से उनकी पूरी टी-शर्ट खराब हुई। लगने लगा था मानो वो मैदान छोड़ देंगे, लेकिन फिर उन्होंने टी-शर्ट बदली और फिर से अंग्रेजों से मुकाबले के लिए तैयार हो गए।

साजिद खान ने 10वें नंबर पर आकर खेली 48 रन की पारी

साजिद खान ने इस मैच में काफी अहम पारी खेली, जब पाकिस्तान की टीम 177 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, उस वक्त पहले नौमान अली और इसके बाद साजिद खान ने साउद शकील का भरपूर साथ दिया और पाकिस्तान ने 344 रन बोर्ड पर टांग दिए। पाकिस्तान के लिए 10वें नंबर पर खेलने आए साजिद खान को चोट लग गई, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने 48 गेंद में 4 छक्के और 2 चौके लगाकर 48 रन पर नाबाद लौटे। उनकी इस पारी ने पाकिस्तान को 77 रनों की अहम बढ़त दिलायी।

उन्होंने जिस तरह से एक वॉरियर्स की तरह चोटिल होने के बावजूद भी मैदान में लड़ाई लड़ी, उससे ट्विटर पर खूब तारीफ मिल रही है। देखिए साजिद को ट्विटर यूजर्स का सलाम।

(ट्विटर पर एक यूजर ने साजिद खान को कई तरह के नाम एक साथ दे दिए हैं, जिसमें उन्हें विध्वंसक, गंजा राजा, बैजबॉल का हत्यारा, क्रिकेट का जॉनी पाप, सिक्स हिटिंग मशीन जैसे नामों से पुकारा है। )

Ad

(ट्विटर पर एक यूजर ने साजिद खान को गैंगस्टर बताया है।)

Ad

(एक यूजर ने साजिद खान को मजबूत इरादों वाला खिलाड़ी करार दिया।)

Ad
Ad
Ad
Ad

(साजिद खान के हौंसले को देखकर एक यूजर ने उन्हें फाइटर ऑलराउंडर कहा।)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications