Pakistan Spinner Sajid Khan Celebration Viral : पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है। पहले मैच में पाकिस्तान को शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से दूसरे मुकाबले के लिए टीम ने कई बड़े बदलाव प्लेइंग इलेवन में किए। बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। वहीं साजिद खान और कामरान गुलाम जैसे प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है।
साजिद खान ने मुल्तान टेस्ट मैच में अभी तक काफी ज्यादा प्रभावित किया है। उन्होंने 19 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 86 रन देकर 4 विकेट लिए हैं। साजिद खान ने बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट और हैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। इसी वजह से पाकिस्तानी टीम इस वक्त अच्छी स्थिति में है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के 366 रनों के जवाब में 6 विकेट पर 239 रन बना लिए हैं। अभी भी इंग्लिश टीम 127 रन पीछे है और उनके 4 विकेट शेष बचे हुए हैं।
साजिद खान का 'गब्बर' स्टाइल में सेलिब्रेशन जमकर हुआ वायरल
वहीं खेल के दूसरे दिन स्पिनर साजिद खान का सेलिब्रेशन काफी वायरल हुआ। इसकी वजह यह है कि साजिद खान एकदम पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन के अंदाज में सेलिब्रेशन करते हैं। जिस तरह शिखर धवन कैच लेने के बाद गब्बर स्टाइल में सेलिब्रेशन करते थे, ठीक उसी अंदाज में साजिद खान भी सेलिब्रेशन करते हैं। इसी वजह से साजिद खान की तस्वीरें काफी वायरल हुईं और वो छाए रहे।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में कामरान गुलाम ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली थी। कामरान गुलाम ने 224 गेंद पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 118 रन बनाए थे। सैम अयूब ने भी 77 रनों का योगदान दिया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट ने शानदार शतक लगाया। बेन डकेट ने 129 गेंद पर 16 चौके की मदद से शानदार 114 रन बनाए। हालांकि उनके अलावा और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।