भारत (India Cricket team) और बांग्लादेश (Bangladesh Cricket team) के बीच बुधवार से पहला टेस्ट चट्टोग्राम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर काफी दबाव है क्योंकि पिछले कुछ समय से वो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पंत अपना विकेट थ्रो कर रहे हैं, जो टीम प्रबंधन की चिंता बना हुआ है।
इस बीच भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हांब्रे ने ऋषभ पंत के बारे में अहम बयान दिया है। म्हांब्रे ने कहा कि टीम प्रबंधन ने कभी ऋषभ पंत को अपना नेचुरल गेम खेलने से नहीं रोका क्योंकि वो अपनी जिम्मेदारी समझते हैं और जानते हैं कि उनसे टीम को क्या उम्मीद है।
मौजूदा पीढ़ी के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक ऋषभ पंत ने 31 टेस्ट में पांच शतक और 10 अर्धशतक जमाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में शतक जमाए।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर पारस म्हांब्रे ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हमने ऋषभ पंत से कोई विशेष बातचीत नहीं की है। यह उनका नेचुरल खेल है और हम इसे जानते हैं। कुछ भी नहीं बदलाव हुआ। वो जिस तरह किसी प्रारूप की तैयारी करते हैं, वैसे ही कर रहे हैं। वो अपनी जिम्मेदारी जानते हैं।'
म्हांब्रे ने आगे कहा, 'हमारी बातचीत कभी ऐसी नहीं होती कि वो किस तरह खेल रहा है क्योंकि उसे पता है कि टीम को उनसे क्या उम्मीदें हैं।'
बहरहाल, पारस म्हांब्रे ने पहले टेस्ट में भारत के गेंदबाजी संयोजन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया। वो इस बात से संतुष्ट है कि अनुभवी उमेश यादव भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे।
भारतीय गेंदबाजी कोच ने कहा, 'उमेश बहुत अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। हम सभी जानते हैं कि वो क्या कर सकते हैं। दुर्भाग्यवश उमेश को ज्यादा मौके नहीं मिले क्योंकि हमारे पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज थे।'
उन्होंने आगे कहा, 'टीम प्रबंधन ने उमेश से बातचीत की और यह काफी असरदार रही। मेरी नजर में वो भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे और उनके पास अपार अनुभव है। मैं खुश हूं कि सिराज ने टेस्ट में प्रगति की और नतीजे दिए।'