RCB का पूर्व खिलाड़ी बनेगा गुजरात टाइटंस का कोच! IPL Auction से पहले आया बड़ा अपडेट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Photo Credit_X/@cricbuzz)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Photo Credit_X/@cricbuzz)

Parthiv Patel Could Be Gujarat Titans Mentor: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन से पहले मेगा ऑक्शन में बड़े स्तर पर टीमों में बदलाव होना संभव है। तो इसी तरह से आईपीएल टीमों के कोचिंग स्टाफ में भी एक के बाद एक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल के गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ने की खबर आ रही है।

Ad

इस वक्त फैंस, खिलाड़ियों, फ्रेंचाइजी हर किसी को आईपीएल के मेगा ऑक्शन का इंतजार है। इस बड़ी नीलामी से ठीक पहले पार्थिव पटेल के गुजरात टाइटंस के साथ बतौर बल्लेबाजी सलाहकार जुड़ने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुजरात टाइटंस पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज को अपनी टीम का बैटिंग मेंटर नियुक्त करने जा रहा है।

पार्थिव पटेल को गुजरात बना सकती है अपना मेंटर

आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन पिछले सीजन काफी खराब रहा था। जिसके बाद वो अब ये बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं। टीम के साथ पिछले 3 सीजन से दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गैरी कर्स्टन बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे थे, लेकिन वो फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के कोच हैं। ऐसे में गुजरात को उनके रिप्लेसमेंट की तलाश है।

जहां तक पार्थिव पटेल की बात करें तो ये बाएं हाथ का बल्लेबाज आईपीएल में कई टीमों के साथ खेल चुका है। वो भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों ही फॉर्मेट खेल चुके हैं, तो साथ ही आईपीएल में भी वो चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और मुंबई इंडियंस जैसी बड़ी टीमों के साथ खेल चुके हैं। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो उन्हें इस लीग में खेलने का लंबा अनुभव है। गुजरात के इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईपीएल में 139 मैच खेले हैं, जिसमें वो 22.60 की औसत और 120 के करीब की स्ट्राइक रेट से 2848 रन बनाने में सफल रहे। 2008 से 2019 तक इस लीग में उन्होंने 13 फिफ्टी भी अपने नाम की है। अब पार्थिव के इस लंबे अनुभव का गुजरात टाइटंस फायदा उठाना चाहती है। अगर वो फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ते हैं, तो वो अपने पूर्व टीम इंडिया के साथी आशिष नेहरा के साथ काम करेंगे। जो इस टीम के हेड कोच हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications