पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने आईपीएल 2021 (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) को दिया है। पार्थिव पटेल के मुताबिक अगर टीम को वापसी करनी है तो फिर एक मजबूत कप्तान की जरुरत होती है और धोनी ने बेहतरीन तरीके से टीम की वापसी कराई।
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पार्थिव पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि सीएसके की सफलता का श्रेय धोनी की बेहतरीन कप्तानी को जाता है। टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले ही मैं सीएसके को टॉप 4 में मानकर चल रहा था। जिस तरह से धोनी ने टीम की अगुवाई की वो काबिलेतारीफ है। जब आपको वापसी करना होता है तो फिर एक मजबूत कप्तान की जरुरत होती है।
ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने IPL 2021 में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले 6 अनकैप्ड प्लेयर्स का चयन किया
एम एस धोनी ने बल्लेबाजों की फॉर्म का फायदा उठाया - पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल ने आगे कहा कि बल्लेबाजों के फॉर्म को ध्यान में रखते हुए ही धोनी ने बैटिंग लाइन अप का चयन किया। उन्होंने कहा,
सबने सोचा की नंबर 3 पर सुरेश रैना बैटिंग करेंगे लेकिन धोनी ने मोईन अली को उतारा। उन्हें पता था कि टीम में क्या बदलाव करने की जरुरत है। सबको लगा कि धोनी चौथे या पांचवे नंबर पर बैटिंग के लिए आएंगे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्हें पता था कि कौन बेहतर बल्लेबाजी कर रहा है और इसीलिए उन्हें ज्यादा ओवर्स खेलने के लिए मिलने चाहिए थे।
इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी स्कॉट स्टायरिस ने भी चेन्नई के धाकड़ प्रदर्शन के लिए टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को श्रेय दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं एमएस धोनी द्वारा दिखाए गए नेतृत्व से अविश्वसनीय रूप से प्रभावित था।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान जल्द ही सभी फॉर्मेट्स में पहले या दूसरे स्थान पर होगा, अब्दुल रज्जाक का बयान