IPL 2023 : मुंबई इंडियंस को शानदार जीत दिलाने वाले टिम डेविड की तारीफ में बोले पार्थिव पटेल, "वह दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं"

टिम डेविड, मुंबई इंडियंस (इमेज क्रेडिट - बीसीसीआई/आईपीएल)
टिम डेविड, मुंबई इंडियंस (इमेज क्रेडिट - बीसीसीआई/आईपीएल)

आईपीएल (IPL 2023) इतिहास का 1000वां मैच बीते रविवार यानी 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI vs RR)और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच में खेला गया था। इस ऐतिहासिक मुकाबले में आईपीएल की सबसे सफल टीम यानी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को जीत मिली। मुंबई की टीम को ये ऐतिहासिक जीत दिलाने में ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) ने एक अहम भूमिका निभाई। टिम डेविड ने सिर्फ 14 गेंदों में 45 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को एक शानदार जीत दिला दी और अपने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जन्मदिन भी खास बना दिया।

आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच में मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। टिम डेविड ने जेसन होल्डर की पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर मैच मुंबई इंडियंस की झोली में डाल दिया। डेविड की इस शानदार बल्लेबाजी को देखकर मुंबई इंडियंस के पूर्व भारतीय क्रिकेट पार्थिव पटेल भी उनके फैन हो गए हैं।

पार्थिव पटेल ने जियो सिनेमा पर टिम डेविड की तारीफ करते हुए कहा,

"वह दबाव में प्रदर्शन कर सकते हैं और उन्हें (मुंबई इंडियंस) मैच जिताने में मदद कर सकते हैं। एक फिनिशर की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है, खासकर जब आप एक बड़े टोटल का पीछा कर रहे हों। आपको निचले क्रम में मजबूत स्ट्राइक रेट के साथ एक बड़ी पारी की जरूरत होती है और टिम डेविड ऐसा ही कर रहे हैं। दबाव में, एक गेंदबाज जानता है कि टिम डेविड के पास उनकी किसी भी गलती का फायदा उठाने की क्षमता है। जैसा कि हमने आज देखा कि वह चौके और छक्के मार सकते हैं।"

टिम डेविड की शानदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना दिए और मुंबई इंडियंस की टीम मैच जीत गई। हालांकि, इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने सिर्फ 62 गेंदों में 124 रनों की एक शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 8 छक्के लगाए। जयसवाल की इस शानदार पारी को देखते हुए टीम के मैच हारने पर भी उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now