Parthiv Patel Joins Outer Delhi Warriors: दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं। इस नए सीजन में आउटर दिल्ली वॉरियर्स की टीम पहली बार खेलने वाली है। टीम ने आगामी सीजन में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इसी के तहत फ्रेंचाइजी ने बीते दिन अपने नए मेंटर पार्थिव पटेल और कोचिंग स्टाफ के वेलकम के लिए एक खास कार्यक्रम रखा। इस कार्यक्रम के जरिए खिलाड़ियों, फैंस और मीडिया को टीम के मेंटर एवं सभी कोचिंग स्टार मेंबर्स से मिलवाया गया। इस मौके पर RCB के पूर्व बल्लेबाज पार्थिव पटेल सभी खिलाड़ियों से गर्मजोशी से मिले और उनसे अपने मार्गदशन के जरिए टीम की दिशा तय करने की उम्मीद की गई। इस मौके पर पार्थिव ने कहा, "मैंने बहुत क्रिकेट खेली है और अब समय है खेल को कुछ लौटाने का। आउटर दिल्ली वॉरियर्स से जो मौका मिला है, उसे गंवाना नहीं चाहता। मुझे मैदान पर रहना अच्छा लगता है, इसलिए मैंने यह भूमिका निभाने का फैसला किया।" View this post on Instagram Instagram Postआत्मविश्वास से खेलने पर खिलाड़ी के खेल में खुद सुधार आता है - पार्थिव बाएं हाथ के पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, 'मेरे लिए यह देखना बेहद जरूरी होता है कि युवा खिलाड़ी अलग-अलग भूमिकाओं में कैसे प्रदर्शन करते हैं। स्काउटिंग से ज्यादा अहमियत इस बात की है कि मैं अपना अनुभव उनके साथ शेयर करूं। जब खिलाड़ी आत्मविश्वास के साथ खेलते हैं, तो उनके प्रदर्शन में खुद ही सुधार आता है।वहीं पार्थिव के टीम का हिस्सा बनने से फ्रेंचाइजी के सीईओ राजेश्री शेटे अय्यर काफी खुश और उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि पार्थिव का हमारी टीम में होना हमारे लिए गर्व की बात है। वो टीम को सकारात्मकता और अनुभव के साथ दिशा दे रहे हैं, जिससे हम काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसी के साथ अय्यर ने इस साझेदारी के शानदार होने की कमाना भी की। फ्रेंचाइजी के मालिक लक्ष्य अग्रवाल ने भी पार्थिव के टीम में जुड़ने को लेकर अपने विचार शेयर किए। उन्होंने इस संदर्भ में कहा, 'पार्थिव का हमारे साथ आधिकारिक रूप से जुड़ना पूरे दल और फैंस के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है। उनके अनुभव और क्रिकेट की समझ हमारे पहले सीजन की शुरुआत को मजबूती प्रदान करेगी।' बता दें कि आउटर दिल्ली की टीम में आशु धनी हेड कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं। यह पहला मौका होगा, जब धनी और पार्थिव साथ में काम करते नजर आने वाले हैं।