ऋषभ पन्त की विकेटकीपिंग को लेकर पार्थिव पटेल का बयान

Australia v India: 3rd Test: Day 1
Australia v India: 3rd Test: Day 1

ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) की विकेटकीपिंग को लेकर कई बार सवाल खड़े हुए हैं और अब भी ऐसा ही हो रहा है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) ने पहले दिन कुछ कैच टपकाए। इसके बाद फैन्स ने उनकी काफी आलोचना की और ट्विटर पर कई बातें दिखाई दी। इस मामले को लेकर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और पूर्व भारतीय खिलाड़ी पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) का भी बयान आया है। दोनों का कहना है कि ऋषभ पन्त को अपनी विकेटकीपिंग स्किल पर काम करने की जरूरत है।

पार्थिव पटेल ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि ऋषभ पन्त को अगर टेस्ट क्रिकेट में मुश्किल और टर्न वाली पिचों में कीपिंग करनी है, तो कुछ चीजों पर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि सॉफ्ट हाथों के अलावा उन्हें अपने हाथों को नीचे लेकर जाने की कला भी सीखनी होगी। उन्होंने कहा कि अगर आप छोड़े गए कैच को देखें तो उनकी उँगलियाँ नीचे की बजाय आगे की तरफ थी।

ऋषभ पन्त के लिए रिकी पोंटिंग का बयान

रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा कि जब ऋषभ पन्त ने वे कैच छोड़े तब उन्होंने काफी खराब सोचा होगा। उन्होंने सोचा होगा कि मुझे जरुर इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। पोंटिंग ने इसलिए ऐसा कहा क्योंकि पुकोव्सकी के कुछ कैच छूटे थे लेकिन वह अर्धशतक बनाने के बाद आउट हो गए।

Australia v India: 3rd Test: Day 1
Australia v India: 3rd Test: Day 1

रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऋषभ पन्त के कीपिंग पर सवाल खड़े होंगे। जब से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है, कई कैच उन्होंने टपकाए हैं। वर्ल्ड में अन्य किसी कीपर की तुलना में उन्होंने ज्यादा कैच छोड़े हैं। उन्हें कुछ काम इस क्षेत्र में करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि ऋषभ पन्त विकेट के पीछे सक्रिय रहते हैं लेकिन उनको ज्यादा कैच छोड़ते हुए भी देखा जाता है। सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन ऐसा होने पर उनके ऊपर काफी सवाल खड़े हुए हैं।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now