टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के लिए इस सीरीज के काफी मायने हैं, क्योंकि पिछली बार जब उन्होंने यहां पर टीम की कप्तानी की थी, तो चीजें सही नहीं गई थीं। इसी वजह से केएल राहुल चाहेंगे कि इस बार टीम को अपनी कप्तानी में जीत दिलाई जाए।
दरअसल साउथ अफ्रीका टूर पर अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तानों की नियुक्ति की गई है। टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथ में है और वनडे टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है। टेस्ट में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
केएल राहुल के ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी है - पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल के मुताबिक केएल राहुल के ऊपर काफी जिम्मेदारी है कि वो इस बार टीम को सफलता दिलाएं। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
खिलाड़ियों के लिए ये एक और मौका है कि वो क्या कर सकते हैं। खासकर कप्तान के तौर पर केएल राहुल के लिए। पिछले साल साउथ अफ्रीका में जब उन्होंने इंडियन टीम की कप्तानी की थी तो फिर भारतीय टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। वो चाहेंगे कि इस बार रिजल्ट में बेहतरी लाई जाए और भारत को सीरीज में जीत दिलाई जाए।
आपको बता दें कि केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वहीं, तीन मैचों की वनडे सीरीज में वो टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत 17 दिसंबर से होगी। फैंस यही उम्मीद करेंगे कि इस दौरे पर भी राहुल का वर्ल्ड कप वाला फॉर्म देखने को मिले। केएल राहुल के ऊपर होगी काफी बड़ी जिम्मेदारी होगी कि इस बार वो टीम को इस सीरीज में जीत दिलाएं।