टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का माहौल क्‍यों है अन्‍य टीमों से शानदार, दिग्‍गज क्रिकेटर ने किया खुलासा

भारतीय ड्रेसिंग रूम के माहौल से खुश हैं पार्थिव पटेल
भारतीय ड्रेसिंग रूम के माहौल से खुश हैं पार्थिव पटेल

पूर्व विकेटकीपर बल्‍लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने बताया कि टीम इंडिया (India cricket team) का पिछले समय में शानदार प्रदर्शन इसलिए रहा क्‍योंकि खिलाड़ी आपस में बहुत अच्‍छे से मिल-जुलकर रहते हैं। पटेल के मुताबिक ड्रेसिंग रूम में राज्‍य के हिसाब से विभाजन नहीं है और सभी क्रिकेटर्स एक लक्ष्‍य के साथ काम करते हैं।

भारतीय टीम पिछले कुछ सालों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों में निरंतर रही है। कुछ दिन पहले भारतीय टीम ने लॉर्ड्स में पिछड़ने के बावजूद जोरदार वापसी की और मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

प्‍लेयर्स लांज पोडकास्‍ट में बातचीत करते हुए पटेल ने कहा कि टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम इस समय खुशनुमा जगह है। उन्‍होंने समझाया, 'अगर आप अभी भारतीय ड्रेसिंग रूम को देखो, तो पाएंगे कि इशांत शर्मा और विराट कोहली साथ में घूमते हैं। मगर आप यह भी देखेंगे कि इशांत शर्मा और उमेश यादव साथ में हैं, जबकि दोनों एकदम अलग हैं। ऋषभ पंत बाहर हार्दिक पांड्या के साथ जा रहा है। एक पश्चिम तो एक उत्‍तर से है। मेरे ख्‍याल से कुछ लोग ईस्‍ट से भी हैं।'

पार्थिव पटेल ने आगे कहा, 'अगर आप दिनेश कार्तिक और हार्दिक/क्रुणाल पांड्या को देखो, ये बेस्‍ट फ्रेंड्स हैं। एक इंग्लिश नहीं बोल पाता और एक हिंदी नहीं बोल पाता और इसके बावजूद उनमें अच्‍छी बन रही है। मेरे ख्‍याल से इस युग में भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन इसलिए कर रही है क्‍योंकि खिलाड़ी आपस में मिल-जुलकर रह रहे हैं और आईपीएल को भी इसका बड़ा श्रेय देना होगा।'

लॉर्ड्स जीत के बाद भारतीय टीम की जमकर हो रही तारीफ

भारत ने इंग्‍लैंड को लॉर्ड्स में 151 रन के विशाल अंतर से मात दी। क्रिकेट जगत ने इसके बाद भारतीय टीम की जमकर तारीफ की है।

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल एथरटन ने द टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में बताया कि लॉर्ड्स की जीत बताती है कि वह नॉटिंघम में भी जीत जाते, लेकिन बारिश ने बचा लिया।

एथरटन ने लिखा, 'उनके खेल की आक्रमकता, जीतने की ललक और मुश्किल पलों में आगे बढ़ने की शैली किसी भी संदेह को हटा देगी। नॉटिंघम टेस्‍ट में भारत जीत जाता, लेकिन बारिश ने बचा लिया। सभी पहलुओं पर ध्‍यान देते हुए भारत 2-0 की बढ़त पर होता।'

पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर ने अनुमान लगाया कि भारत मौजूदा इंग्‍लैंड सीरीज 4-0 या 3-1 से जीतेगा।

गावस्‍कर ने कहा, 'इंग्‍लैंड सिर्फ दो सदस्‍यों की टीम है। यह हैं जो रूट और जेम्‍स एंडरसन। सभी की इज्‍जत करते हुए कहता हूं कि यह अच्‍छी टेस्‍ट टीम नजर नहीं आ रही है। इसलिए मुझे लगता है कि भारत सीरीज के अगले तीन मैच जीतेगा। मैंने सीरीज की शुरूआत में कहा था कि भारत सीरीज 4-0 या 3-1 से जीतेगा। अगर बारिश ने खेल नहीं बिगाड़ा तो मेरा इस नतीजे पर अब भी विश्‍वास है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications