पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज को रिकी बेनॉड और अब्दुल कादिर के नाम पर खेला जाएगा। भारत के खिलाफ अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम खेलती है, तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से सीरीज खेली जाती है। उसी तरह ऑस्ट्रेलिया और पाक के बीच बेनॉड कादिर ट्रॉफी होगी।
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और पाकिस्तान के बाबर आजम ने आज रावलपिंडी स्टेडियम में नई ट्रॉफी का अनावरण किया, जहां पहला टेस्ट शुक्रवार से खेला जाएगा। 1998 के बाद से ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला के लिए अपनी पहली पाकिस्तान यात्रा पर आई है। उस समय मार्क टेलर की टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीती थी।
बेनॉड 1956 में पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट का हिस्सा थे। एशिया में इस देश के पहले मुकाबले में क्राउड के सामने बेनॉड ने दूसरी पारी में फिफ्टी जमाई थी। मैट पर खेले गए इस मुकाबले में मेहमानों को पराजय का सामना करना पड़ा था।
इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम लम्बे समय के बाद टेस्ट सीरीज में खेलते हुए कुछ बेहतरीन खेल दिखाने का प्रयास करेगी। हालांकि स्पिन पिचों पर उनके लिए ऐसा करना आसान कार्य नहीं होगा। दोनों टीमों की तरफ से नेट पर अभ्यास जारी है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम साल 1959 में जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई थी, उस समय बेनॉड टीम के कप्तान थे। मेहमान टीम ने उसमें 2-0 से जीत हासिल की थी। धाकड़ खिलाड़ी और ब्रॉडकास्टर बेनॉड का 2015 में निधन हो गया।
अब्दुल कादिर को लेग स्पिन में एक जादूगर माना जाता था। साल 1970-80 में लेग स्पिन को पुनः जीवित करने का क्रेडिट उनको दिया जात है। बेनॉड ने उनको काफी सम्मान दिया। इस लेग स्पिनर ने पाकिस्तान के लिए 67 टेस्ट में 236 विकेट झटके, जिसमें से 45 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट में आए। साल 2019 में कादिर का निधन हो गया।