पैट कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में किया बड़ा कारनामा, खास उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 

Australia Pakistan Cricket
पैट कमिंस के लिए मेलबर्न टेस्ट बेहद खास रहा

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (Pat Cummins) के लिए कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर मौजूदा साल बहुत ही शानदार रहा है। उन्होंने इस साल का समापन भी जबरदस्त जीत के साथ किया, साथ ही एक ऐसा कारनामा भी किया, जो अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए उनसे पहले सिर्फ दिग्गज एलन बॉर्डर ही कर पाए थे। प्लेयर ऑफ़ द मैच कमिंस ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से मेलबर्न में खेले गए मुकाबले (AUS vs PAK) में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई, जिससे सीरीज में मेजबान टीम को 2-0 की अजेय बढ़त मिल गई है।

पैट कमिंस ने सीरीज के दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में गेंदबाजी में कहर ढाया और अपने टेस्ट करियर में दूसरी बार एक मैच में 10 विकेट झटके। उन्होंने पहली पारी में 48 रन देकर 5 विकेट लिए थे, वहीं दूसरी पारी में 49 रन देकर 5 विकेट झटके। इस तरह मुकाबले में उन्होंने 10/97 के आंकड़े दर्ज किये और वह एलन बॉर्डर के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी एक मुकाबले में 10 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे कप्तान बने।

बॉर्डर ने 1989 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 11/96 के गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किये थे। उन्होंने पहली पारी में 46 रन देकर 7 विकेट लिए थे, वहीं दूसरी पारी में 50 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये थे।

इस उपलब्धि के अलावा पैट कमिंस ने टेस्ट फॉर्मेट में 250 विकेट भी पूरे किये और अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों में अपनी जगह बना ली है।

मुकाबले की बात करें, तो चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 317 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया था। हालाँकि, पाकिस्तान ने काफी सकारात्मक तरीके से बल्लेबाजी की और लग रहा था कि वो बड़ा उलटफेर करने की कगार पर है लेकिन पैट कमिंस की अगुवाई वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण ने हार नहीं मानी और फिर तीसरे सत्र में अपनी टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान की दूसरी पारी सिर्फ 237 के स्कोर पर सिमट गई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now