ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) में से अपने पसंदीदा प्लेयर का चयन किया है। उनकी टीम के साथी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने उनसे सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में से किसी एक खिलाड़ी का चयन करने के लिए कहा और इस पर पैट कमिंस ने विराट कोहली का चयन किया।
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच का डिबेट काफी समय से चर्चा में चल रहा है। वनडे में शतकों के मामले में कोहली इस वक्त सचिन तेंदुलकर के काफी करीब पहुंच गए हैं। तेंदुलकर के वनडे में 49 शतक थे और विराट कोहली ने 46 शतक जड़ दिए हैं। अब अगर वो चार शतक और लगा देते हैं तो फिर सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। हालांकि टेस्ट मैच में कोहली अभी मास्टर-ब्लास्टर के शतकों से काफी पीछे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जल्द ही भारत आने वाली है और इससे पहले प्राइम वीडियो के लिए एक टीजर के दौरान उस्मान ख्वाजा ने पैट कमिंस से तेंदुलकर और कोहली को लेकर सवाल किया।
पैट कमिंस ने विराट कोहली के चयन का कारण बताया
पैट कमिंस ने बताया कि वो क्यों सचिन तेंदुलकर की बजाय विराट कोहली का चयन कर रहे हैं। उन्होंने कहा,
मैंने सचिन के खिलाफ सिर्फ एक बार कई साल पहले एक टी20 मुकाबले में खेला था। इसलिए मैं विराट कोहली के साथ जाऊंगा।
वहीं पैट कमिंस से भारतीय टीम के फैब-4 खिलाड़ियों के बारे में भी बताने के लिए कहा गया। इस पर उन्होंने कहा,
मैं पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर का चयन करूंगा, दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ को रखुंगा, तीसरे नंबर पर दादा गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को चौथे नंबर पर रखूंगा। लक्ष्मण का चौथे नंबर पर होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि मुझे उनकी बल्लेबाजी पसंद थी लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाजों का सेलेक्शन मैं पहले करूंगा।