पैट कमिंस ने टेस्‍ट टीम के जीतने की मानसिकता की तुलना वनडे वर्ल्‍ड कप जीत से की, बताई दिलचस्‍प बात

New Zealand v Australia - Men
न्‍यूजीलैंड को टेस्‍ट सीरीज में मात देने के बाद ट्रॉफी के साथ ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस

ऑस्‍ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) कप्‍तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टेस्‍ट टीम की जीत की मानसिकता की तुलना पिछले साल नवंबर में अपने वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Odi World Cup 2023) जीत से की। कमिंस ने ध्‍यान दिलाया कि उनकी टीम कड़े हालातों का सामना करने के बावजूद वापसी करने के रास्‍ते खोज लेती है।

पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने हाल ही में न्‍यूजीलैंड को दो मैचों में सीरीज में 2-0 से मात दी। क्राइस्‍टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी करते हुए 3 विकेट से मुकाबला जीता। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने वनडे वर्ल्‍ड कप खिताब अपने नाम करने के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है। कंगारू टीम ने पाकिस्‍तान का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया और फिर वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 1-1 से सीरीज बराबर की।

ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी विजयी लय बरकरार रखी और कीवी टीम के खिलाफ लाल गेंद क्रिकेट में अपनी 31 साल की सीरीज की विनिंग स्ट्रीक को कायम रखा। हालांकि, वर्ल्‍ड कप की तरह उसे सभी जीत आसानी से नहीं मिली। याद हो कि ऑस्‍ट्रेलिया को वनडे वर्ल्‍ड कप में शुरुआती दो मैचों में शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। फिर टीम ने जोरदार वापसी की और आगे चलकर छठी बार विश्‍व कप खिताब अपने नाम किया।

कमिंस ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'कभी हम अपना सर्वश्रेष्‍ठ खेल नहीं खेल पाते हैं, लेकिन जीत की राह खोजते हैं। इसमें कोई शक नहीं कि कुछ लोग पीछे मुड़कर देखेंगे तो कहेंगे कि उस मैच में ज्‍यादा रन बना सकते थे, लेकिन इस टीम में शामिल सभी खिलाड़‍ियों ने मैच जरूर जीता है। पिछले सीजन में हमें कई टीमों ने पटखनी दी और इस बार ऐसा नहीं है। मगर कई महत्‍वपूर्ण पल रहे, जिसमें किसी ने जिम्‍मेदारी लेकर मैच जिताया। यह वर्ल्‍ड कप के समान है। आप कई बार बस जीत की राह खोजते हैं क्‍योंकि पूरी टीम एकजुट होकर काम नहीं कर सकी।'

बता दें कि पैट कमिंस का कप्‍तान के रूप में कार्यकाल अब तक शानदार रहा है। कमिंस के नेतृत्‍व में ऑस्‍ट्रेलिया ने टेस्‍ट के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में भी उपलब्धि हासिल की। कमिंस की कप्‍तानी में ऑस्‍ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्‍ड कप, वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप और एशेज सीरीज 2023 अपने पास बरकरार रखी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now