ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने डेविड वॉर्नर (David Warner) के संन्यास के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) से ओपन कराने के सवाल पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि स्टीव स्मिथ नंबर 4 की पोजिशन के लिए ही सही हैं, क्योंकि इस नंबर पर खेलते हुए उन्होंने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि टेस्ट मैचों में उनकी जगह कौन ओपन करेगा। हर कोई अपनी-अपनी तरफ से सुझाव दे रहा है।
वहीं स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान ये बयान दिया था कि वो ओपन करना चाहते हैं। ABC Grandstand से बातचीत के दौरान स्मिथ ने कहा था,
मैं वास्तव में टॉप पर बल्लेबाजी करने के लिए खुश हूं, मैं बहुत उत्सुक हूं अगर वे ऐसा करना चाहते हैं। मुझे यकीन है कि चयनकर्ता और रॉन (एंड्रू मैकडोनाल्ड) और पैटी (कमिंस) इस मैच के बाद बात करेंगे, लेकिन हां, मैं निश्चित रूप से दिलचस्पी ले रहा हूं।
मैं बैटिंग ऑर्डर को डिस्टर्ब नहीं करना चाहता हूं - पैट कमिंस
वहीं सिडनी टेस्ट मैच के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो स्मिथ की पोजिशन से कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
स्टीव स्मिथ ने नंबर 4 पर खेलते हुए जिस तरह का प्रदर्शन किया है, मैं उससे काफी खुश हूं। मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श ने तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसी वजह से मैं उस चीज को डिस्टर्ब नहीं करना चाहता हूं।
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट बल्लेबाजी लाइन-अप की सबसे अहम कड़ी माना जाता है और उन्होंने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा सफलता नंबर 4 पर ही हासिल की है।