Pat Cummins could miss test series against Sri Lanka: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की नजर इस वक्त नवंबर में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर टिकी हुई है। इसी बीच कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस के एक अहम सीरीज से दूर रहने की खबरें आ रही हैं। कमिंस ने संकेत दिए हैं कि वो अगले साल ऑस्ट्रेलिया टीम की श्रीलंका से होने वाली टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले सकते हैं। इसके पीछे उन्होंने एक खास वजह बताई है।
ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान पैट कमिंस अपने पहले बच्चे एल्बी के जन्म के मौके पर अपने परिवार को ज्यादा वक्त नहीं दे सके थे। ऐसे में वो अब अपने दूसरे बच्चे के जन्म पर परिवार को वक्त देने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसी वजह से कमिंस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद श्रीलंका में होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से दूर हो सकते हैं।
श्रीलंका दौरे को मिस कर सकते हैं कमिंस
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए पैट कमिंस ने कहा,
"हां, यह निश्चित रूप से एक बड़ा फैक्टर है। हमने अभी तक यह तय नहीं किया है कि यह कैसा रहेगा, क्योंकि उस दिन का अनुमान लगा पाना मुश्किल है। लेकिन निश्चित रूप से पिछली बार मैं (बेटे एल्बी के जन्म के शुरुआती समय) एक बड़े पल को मिस कर चुका हूं। और मैं इस बार उस शुरुआती समय के लिए घर पर थोड़ा और वक्त बिताने का तरीका निकालना चाहता हूं।"
बताया जा रहा है कि पैट कमिंस की पत्नी बेकी बॉस्टन अगले साल यानी 2025 के जनवरी के आखिर में या फरवरी महीने की शुरुआत में दूसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं। इसी वजह से अपनी पत्नी के साथ समय बिताने के लिए कमिंस ने श्रीलंका सीरीज से हटने के संकेत दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम जनवरी-फरवरी 2025 में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका जाएगी।
पैट कमिंस ने आगे कहा,
"वजह के अनुसार, तो अगर किसी को अपने परिवार को पहले रखने की ज़रूरत है तो कोई भी कभी भी पलक नहीं झपकाएगा। हम क्रिकेट खेल रहे हैं, यह दुनिया का अंत नहीं है, इसलिए हम चाहते हैं कि लोग ऑस्ट्रेलिया के लिए लंबा और सफल करियर बनाएं। और आप उनसे यह नहीं कह सकते कि वे अपना जीवन रोककर दुनिया भर का दौरा करें और बाकी सब कुछ भूल जाएं। जब बात परिवार की आती है तो इस बारे में हम काफी स्पष्ट हैं।"