ऑस्ट्रेलियाई (Australia Cricket Team) कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि रविवार को भारत (India Cricket Team) के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) फाइनल मुकाबला जिस पिच पर खेला जाएगा, उसका उपयोग पहले भी हो चुका है।
ऐसी जानकारी मिली थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच अक्टूबर में खेले गए मुकाबले में काली मिट्टी वाली पिच का उपयोग किया गया था। फाइनल मुकाबला भी इसी पिच पर खेला जाएगा। कमिंस ने इस पिच को अच्छा करार दिया।
कमिंस ने कहा, 'मैं पिच को अच्छी तरह पढ़ने वालों में से नहीं हूं, लेकिन यह काफी ठोस नजर आ रही है। ग्राउंडसमैन ने इसमें सिर्फ पानी डाला है, तो हमें इस पर एक बार फिर से ध्यान देना होगा। मगर फिलहाल यह अच्छी पिच नजर आ रही है। हां, इस पिच का पहले उपयोग हुआ है। शायद पाकिस्तान मैच में उपयोग हुआ था।'
भारत और पाकिस्तान मैच को छोड़ दें, तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 240 रन का आंकड़ा पार होते हुए देखा गया है। कमिंस को विश्वास है कि हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'यह जानना मुश्किल है। मेरे ख्याल से टूर्नामेंट में यहां हाई स्कोरिंग मैच हुए। हां, यह काफी अच्छी पिच है, तो पता नहीं कि कैसा खेलेगी, लेकिन बड़े स्कोर की उम्मीद है।'
पिछले कुछ दिनों में पिच चर्चा का केंद्र बनी रही क्योंकि रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि भारत का मुंबई में सेमीफाइनल मुकाबला नई पिच के बजाय उपयोग की गई पिच पर कराया गया। इस दौरान आईसीसी के स्वतंत्र पिच सलाहकार एंडी एटकिंसन को जानकारी नहीं दी गई।
हालांकि, आईसीसी ने बाद में स्पष्टीकरण दिया कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि नॉकआउट मैच उपयोग की गई पिच पर नहीं खेले जा सकते हैं और एटकिंसन को इसकी जानकारी पहले दे दी गई थी।
एटकिंसन शनिवार की सुबह अहमदाबाद पहुंचे और बीसीसीआई व जीसीए के क्यूरेटर्स तपश चैटर्जी व जयेश पटेल के साथ पिच का जायजा लिया।