ऑस्ट्रेलिया के सभी तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की क्षमता से वाखिफ हैं। उन्हें मालूम है कि चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर टिकने के बाद आउट होने मुश्किल हैं। इसको लेकर पैट कमिंस ने कहा है कि हमें चेतेश्वर पुजारा को आउट करने के लिए रास्ता तलाशना होगा। कमिंस ने यह भी कहा कि चेतेश्वर पुजारा अपनी शैली में धीरे-धीरे खेलते रहते हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेससाईट से पैट कमिंस ने कहा
"उन्होंने (पुजारा) उनके (भारत) के लिए 2018-19 में एक सीरीज खेली थी। वे उन खिलाड़ियों में से हैं जो अपना समय लेते हैं और अपने ही बुलबुले में रहते हैं। ज्यादा चीजों से उन्हें कोई परेशानी भी नहीं होती है। पिछली बार की तरह इस बार भी वे बल्लेबाजी करते हैं, तो हमें उन्हें आउट करने का रास्ता तलाशना होगा। पिच में ज्यादा कुछ नहीं था इसलिए हम कुछ भी उत्पन्न नहीं कर पाए। मुझे लगता है कि हमें अपनी दवा ज्यादा अच्छी तरह लेकर उन्हें आउट करना होगा।"
यह भी पढ़ें:सचिन तेंदुलकर ने एक मैच में अम्पायर की गलती का जिक्र किया
चेतेश्वर पुजारा पिछली बार स्टार बल्लेबाज थे
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पिछली बार चार टेस्ट की सीरीज में चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीन शतक और एक फिफ्टी की बदौलत 521 रन बनाए थे। भारतीय टीम को 2-1 से सीरीज जिताने के लिए पुजारा ने अपना अहम योगदान दिया था। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए पुजारा को आउट करना मुश्किल होता था इसलिए इस बार भी उन्हें कुछ वैसा ही होने की उम्मीद नजर आती है।
भारतीय टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है। वहां भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को पांच टेस्ट में तब्दील करने के बारे में सोच रहा है लेकिन बीसीसीआई की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। कोरोना वायरस के कारण सभी चाहते हैं कि खेल फिर से शुरू हो और खिलाड़ी मैदान पर लौटें।
पैट कमिंस को उम्मीद है कि इस बार विकेट में उछाल होगा इसलिए उन्हें मदद मिलेगी और वे चेतेश्वर पुजारा के सामने एक अच्छी चुनौती पेश करने में सफल रहेंगे। पुजारा की बेहतरीन तकनीक को देखने हुए उनके खिलाफ ख़ास रणनीति के बारे में ऑस्ट्रेलियाई टीम जरुर सोचेगी।