एशेज सीरीज में कप्‍तानी करने को लेकर पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान

एशेज सीरीज में कप्‍तानी करने के लिए तैयार हैं पैट कमिंस
एशेज सीरीज में कप्‍तानी करने के लिए तैयार हैं पैट कमिंस

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के उप-कप्‍तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बुधवार को कहा कि अगर नियमित टेस्‍ट कप्‍तान टिम पेन (Tim Paine) एशेज सीरीज (Ashes Series) के पहले टेस्‍ट में फिट नहीं हो पाते हैं तो वह कप्‍तानी के साथ तेज गेंदबाजी के कार्यभार को संभालने के लिए तैयार रहेंगे।

ऑस्‍ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के शुरूआती दो टेस्‍ट के लिए 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा कर दी है। टिम पेन की गर्दन में सितंबर में परेशानी हुई थी और वह फिट होने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

पैट कमिंस के हवाले से चैनल 9 ने कहा, 'उम्‍मीद है कि टिम पेन पूरी तरह फिट हो जाएंगे। वह 100 प्रतिशत ठीक होने के करीब हैं। मगर मुझे अगर कप्‍तानी करनी पड़े तो मैं तैयार हूं। मगर मुझे शक है कि मुझे कप्‍तानी करने की जरूरत पड़ेगी।'

तेज गेंदबाज ने साथ ही कहा कि अगर उन्‍हें कप्‍तान की भूमिका निभाने में परेशानी हुई तो वो हमेशा टीम में अनुभवी खिलाड़‍ियों से सलाह लेना पसंद करेंगे, जिसमें स्‍टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर शामिल हैं। कमिंस ने कहा, 'अगर मैं कप्‍तान की भूमिका में हूं और मुश्किल पड़ रही है और मैं अन्‍य 10 खिलाड़‍ियों से मदद लेना पसंद करूंगा।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'आपके पास स्मिथ और वॉर्नर जैसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास अपार अनुभव है। सभी गेंदबाज काफी अनुभवी हैं और वो अपने खेल पर ध्‍यान दे सकते हैं। तो मुझे अन्‍य लोगों पर मदद के लिए कोई परेशानी नहीं होनी है।'

28 साल के तेज गेंदबाज ने फरवरी से कोई फर्स्‍ट क्‍लास मैच नहीं खेला है। उन्‍होंने वेस्‍टइंडीज और बांग्‍लादेश के सीमित ओवर दौरों व आईपीएल 2021 के दूसरे संस्‍करण में भी हिस्‍सा नहीं लिया था। फिर वह ऑस्‍ट्रेलिया के साथ टी20 वर्ल्‍ड कप में खेले थे।

मगर कमिंस को विश्‍वास है कि वह लाल गेंद सीरीज के लिए तैयार हैं। कमिंस ने कहा, 'मैच नहीं होने के कारण मुझे कुछ विभिन्‍न चीजों पर ध्‍यान देने का मौका मिला, तो मेरे शरीर को पिछले कुछ सालों के समान अच्‍छा महसूस हो रहा है।'

एशेज सीरीज को लेकर उत्‍सुक हैं पैट कमिंस

पैट कमिंस ने आगे कहा, 'कोई दर्द नहीं है। मेरा मानना है कि अभी काफी तरोताजा महसूस कर रहा हूं और मैं हमेशा सीरीज में ऐसे पहुंचना पसंद करता हूं कि अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन कर सकूं। अगर मुझे टेस्‍ट मैच में 50 ओवर भी डालना पड़े तो कर सकूं।'

सीरीज की शुरूआत से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 1 दिसंबर से तीन दिवसीय इंट्रा स्‍क्‍वाड मैच खेलेगी। कमिंस तेज गेंदबाजी की जिम्‍मेदारी जोश हेजलवुड और मिचेल स्‍टार्क के साथ संभालेंगे। ये तीनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्‍ड कप चैंपियन ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का हिस्‍सा थे।

कमिंस ने कहा, 'छोटे स्‍पेल करने का फायदा यह रहता है कि हम तरोताजा रहते हैं। मेरा हमेशा से मानना है कि बड़ी टेस्‍ट सीरीज के समय ज्‍यादा करने से बेहतर कम समय में बढ़‍िया प्रदर्शन करना है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'हमें कुछ सेंटर विकेट्स पर अभ्‍यास करने का मौका मिला। हमारे पास तीन, चार या पांच सेंटर विकेट्स हैं, जहां हमने प्रयास किया और उस पर आगे भी गेंदबाजी करेंगे। फिर हम सीरीज के लिए तैयार रहेंगे।' ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्‍ट 8 दिसंबर से ब्रिस्‍बेन में होगा। इसके बाद 16 दिसंबर से एडिलेड में डे/नाइट टेस्‍ट खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Vivek Goel