ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच शनिवार को धर्मशाला में टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मैचों में से एक खेला गया। पैट कमिंस (Pat Cummins) के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 27वें मैच में न्यूजीलैंड को 5 रन से मात देने में कामयाब रही।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 49.2 ओवर में 388 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 383 रन बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मैच के बाद बताया कि जीत से कैसा एहसास हो रहा है। कमिंस ने मैच के बाद कहा, 'यह जीत शानदार रही। कभी मुझे याद करना पड़ रहा था कि मैं मैदान में हूं। न्यूजीलैंड की टीम हम पर लगातार हावी हो रही थी।'
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ट्रैविस हेड की जमकर तारीफ की, जिन्होंने चोट से वापसी की और वर्ल्ड कप के अपने डेब्यू मैच में शतक जमाया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 67 गेंदों में 10 चौके और सात छक्के की मदद से 109 रन बनाए।
पैट कमिंस ने कहा, 'हमारी ओपनिंग साझेदारी बेहतरीन रही। मुझे काफी पसंद आई। विशेषकर ट्रैविस हेड की पारी, जो इतने समय तक दूर रहे, लेकिन फिर आते ही धमाल मचा दिया। हम इसी तरह खेलना चाहते हैं। मैच को आगे लेकर जाओ और हमारे खिलाड़ी अपने तरीके से इसे बढ़ाएं।'
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी गेंदबाजी यूनिट के बारे में बात करते हुए कहा, 'यह पिच अच्छी थी। मेरे ख्याल से हमने समय-समय पर अच्छी गेंदबाजी की। अन्य समय में हमने उन्हें काफी बाहर गेंदें डाली, जिस पर वो खुलकर शॉट खेलने में कामयाब रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से काफी अच्छी साझेदारियां हुई, जिस कारण मैच इतना रोमांचक बना।'
वहीं अपनी टीम की फील्डिंग के बारे में बात करते हुए कमिंस ने कहा, 'मार्नस लैबुशेन ने अंतिम ओवरों में खुद को पूरी तरफ से समर्पित किया। यहां पर फील्डिंग करना आसान नहीं, लेकिन लड़कों ने पूरा जोर लगाया। हमें कुछ दिन का आराम है। हम इस मैच की जीत का जश्न मनाएंगे और फिर अगले मैच पर ध्यान लगाएंगे।'