पैट कमिंस ने बतौर कप्तान पहले ही वनडे में जीत को लेकर दिया बड़ा बयान

Australia v England - ODI Series: Game 1
Australia v England - ODI Series: Game 1

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने टी20 वर्ल्ड कप में खराब खेल के बाद घरेलू एकदिवसीय सीरीज में बेहतरीन शुरुआत करते हुए इंग्लैंड को पहले वनडे मुकाबले में पराजित करते हुए सीरीज में बढ़त हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का बतौर एकदिवसीय कप्तान पहला मैच था। उन्होंने इसमें जीत को लेकर अहम बातों का जिक्र किया। टीम के प्रयासों के लिए भी कमिंस ने बयान दिया।

पैट कमिंस ने कहा कि शानदार प्रदर्शन, वास्तव में टीम प्रयास था। सब फ्रेश होकर यहां आए। एश्टन एगर कुछ दिनों के बाद आए, सभी को आगे बढ़ते देख अच्छा लगा। आगे काफी टेस्ट क्रिकेट भी खेलने को है, स्मिथ को इस तरह खेलते देखना वास्तव में सुखद था। वह नेट्स में काफी मेहनत कर रहे हैं। मैं अपने गेंदबाजी प्रदर्शन से भी काफी खुश हूं।

गौरतलब है कि टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही भी साबित हुआ। इंग्लैंड की टीम ने अपने 4 विकेट महज 66 रनों के कुल स्कोर पर ही गंवा दिए थे। इसके बाद डेविड मलान ने क्रीज का एक छोर पकड़ते हुए बैटिंग जारी रखी। कप्तान जोस बटलर भी 29 रन बनाकर चलते बने। अन्य खिलाड़ियों के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए मलान ने शतक जमा दिया। वह टीम को 250 के पार भी लेकर गए। मलान ने 134 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट पर 287 रनों तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और एडम जैम्पा ने 3-3 विकेट झटके।

Australia v England - ODI Series: Game 1
Australia v England - ODI Series: Game 1

जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने एक बड़ी शतकीय भागीदारी करते हुए टीम का काम आसान कर दिया। दोनों ने अर्धशतक जड़े। बाद में स्टीव स्मिथ ने नाबाद 80 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से जीत दिला दी। इस तरह मेजबान टीम ने सीरीज में बढ़त हासिल कर ली।

Quick Links

App download animated image Get the free App now