ऑस्ट्रेलिया की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में हार का सामना करना पड़ा है। इस पराजय को लेकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस ने बयान दिया है पैट कमिंस कहा कि चालीस ओवर तक ऑस्ट्रेलिया की मैच पर पकड़ थी लेकिन बाद में पासा पलट गया और मुकाबला इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की।
पैट कमिंस ने कहा कि मैं इस मैच के फुटेज देखूंगा। चालीस ओवर तक हमें लगा कि मैच हमारे पक्ष में हैं फिर उनके पक्ष में चला गया। हमें उन्हें 200 रन से ज्यादा नहीं बनाने देने चाहिए थे। पैट कमिंस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम दो बार जीत के करीब थी लेकिन इस हार को पचा पाना मुश्किल है।
यह भी पढ़ें: 3 टेस्ट विशेषज्ञ खिलाड़ी जो आईपीएल में सफल रहे थे
ऑस्ट्रेलिया थी मजबूत स्थिति में
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस के रूप में दो झटके जोफ्रा आर्चर ने दिए थे। इसके बाद आरोन फिंच और लैबुशेन ने टिककर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया था। इसके बाद जब फिंच और लैबुशेन आउट हुए तो कंगारू पारी लड़खड़ा गई।
एलेक्स कैरी निचले क्रम पर क्रीज पर टिके थे लेकिन उनका साथ देने वाला कोई बल्लेबाज नहीं था। इंग्लैंड की टीम ने अंत में ऑस्ट्रेलिया को 207 रन पर आउट करते हुए सीरीज में भी 1-1 की बराबरी कर ली। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने गेंदबाजी के समय से ही पकड़ मजबूत कर ली थी लेकिनं इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज टॉम करन और आदिल राशिद ने बेहतर बल्लेबाजी की और स्कोर 200 से बाहर पहुंचा दिया और यह ऑस्ट्रेलिया के लिए घातक साबित हुआ।
सीरीज में अब एक और मैच बचा है। यह निर्णायक मुकाबला होगा। टी20 सीरीज में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी। इस बार देखना होगा कि अंतिम मैच में कौन जीतता है। दोनों टीमें जोर लगाएगी और सीरीज कब्जाने का प्रयास करेगी।