ऑस्ट्रेलिया के नए टेस्ट कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पहले एशेज (Ashes) मुकाबले में मिली जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि उन्हें हर एक खिलाड़ी पर काफी गर्व है।
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए पहले एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 9 विकेटों से हरा दिया और इसके साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए सिर्फ 20 रनों का लक्ष्य रखा जिसे उन्होंने 5.1 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रैविस हेड को उनके धुआंधार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। खेल के चौथे दिन नाथन लियोन की फिरकी में इंग्लैंड के बल्लेबाज उलझकर रह गए।
ऑस्ट्रेलिया की जीत को लेकर पैट कमिंस का बयान
मैच के बाद पैट कमिंस ने अपनी टीम की जीत को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
मुझे काफी मजा आया। टॉस से लेकर मौसम तक कई सारी चीजें हमारे पक्ष में गईं। विकेट से भी थोड़ा टर्न मिला। मुझे हर एक खिलाड़ी पर काफी गर्व है। टीम ने पूरी तरह से कंपलीट परफॉर्मेंस दिया। खेल के पहले दिन गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। मार्नस लैबुशेन और डेविड वॉर्नर की पार्टनरशिप शानदार रही और ट्रैविस हेड ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी की। मुझे इस बात की काफी खुशी है कि हर किसी ने अपना योगदान दिया।
आपको बता दें कि पैट कमिंस को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया है और कप्तान के तौर पर ये उनका पहला एशेज टेस्ट था। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट चटकाए और आगे बढ़कर टीम को लीड किया। निश्चित तौर पर अपनी कप्तानी में मिली जीत से कमिंस खुश होंगे। वो इस एशेज सीरीज में जरूर जीत हासिल करना चाहेंगे।