वेस्टइंडीज को टेस्ट मैच में बुरी तरह हराने के बाद पैट कमिंस ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
Australia v West Indies - First Test: Day 5
Australia v West Indies - First Test: Day 5

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में शानदार तरीके से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस बेहतरीन जीत के बाद कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मुकाबले में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए दो खिलाड़ियों मार्नस लैबुशेन और नाथन लियोन की काफी तारीफ की है।

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पर्थ टेस्ट मैच में 164 रनों से बुरी तरह हराया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट पर 598 रन बनाए थे। टीम की तरफ से दो बल्लेबाजों ने दोहरा शतक लगाया था। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 283 रनों पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया को विशाल बढ़त हासिल हुई थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 182 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को 498 रनों का टार्गेट दिया। हालांकि कैरेबियाई टीम 333 रन ही बना पाई और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में मार्नस लैबुशेन ने पहली पारी में दोहरा और दूसरी पारी में शतक लगाया। उन्होंने 300 से ज्यादा रन एक ही मैच में बना डाले। वहीं नाथन लियोन ने मुकाबले में 8 विकेट चटकाए। कप्तान पैट कमिंस इन दोनों ही खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित दिखे।

नाथन लियोन टीम के सबसे अहम गेंदबाज हैं - पैट कमिंस

मैच के बाद उन्होंने कहा 'मुझे ज्यादा चोट नहीं लगी है और उम्मीद है कि एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहूंगा। ऑस्ट्रेलिया की विकेटों पर लंबी पार्टनरशिप जरूर होती है। हमारी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मार्नस लैबुशन का परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त रहा। वहीं नाथन लियोन हमारी गेंदबाजी लाइन अप के सबसे अहम गेंदबाज हैं। वो लगातार विकेट लेते रहते हैं। इस पिच पर स्पिनर्स के लिए ज्यादा कुछ नहीं था लेकिन इसके बावजूद नाथन लियोन ने बेहतरीन गेंदबाजी की।'

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now