Pat Cummins Reacts on IPL Future: IPL 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए इस बार बीसीसीआई द्वारा कुछ अनोखे नियमों की घोषणा हुई है और बोर्ड ने खिलाड़ियों के लिए कुछ सख्त नियम भी बनाए हैं। इनमें से एक नियम के अनुसार जो आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले खिलाड़ी अगर सीजन की शुरुआत से पहले टूर्नामेंट में से अपना नाम वापस ले लेता है, तो वह आईपीएल खेलने से दो साल के लिए बैन हो जाएगा। इस नियम की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कत विदेशी खिलाड़ियों को होने वाली है।
इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल के नियमों पर पहली बार बात की और उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक नियमों के बारे में जानकारी नहीं थी। कमिंस ने कहा कि मैंने कभी भी इस तरह से आईपीएल से नाम वापस नहीं लिया है।
IPL मेगा ऑक्शन के नियमों पर कमिंस ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, बीसीसीआई ने एक नियम ऐसा भी बनाया है, जिसके तहत अगर कोई विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम दर्ज नहीं करवाता, तो वो अगले साल के लिए ऑक्शन में हिस्सा नहीं ले पाएगा। कमिंस ने इस नियम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह नियम एक नई चुनौती पेश करता है, क्योंकि उनके लिए टेस्ट क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में खेलना मुख्य प्राथमिकता है।
कमिंस ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, 'नियमों में थोड़ा बदलाव किया गया है, लेकिन मुझे नहीं पता कि इससे मुझे अतीत में कोई फर्क पड़ा होगा या नहीं, मैंने ऑक्शन के बाद कभी भी अपना नाम वापस नहीं लिया। लेकिन आईपीएल के साथ विचार करने के लिए यह एक और कारक है। टेस्ट क्रिकेट निश्चित रूप से नंबर 1 प्राथमिकता है, वर्ल्ड कप भी उसी के ऊपर है। मैं अपने बाकी शेड्यूल का प्लान बनाने के लिए इनका इस्तेमाल करता हूं।'
गौरतलब हो कि पैट कमिंस आईपीएल 2024 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। उनकी कप्तानी में हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन आखिरी मौके पर उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। कमिंस के बयान से पता चल रहा है कि वो आईपीएल के आगामी सीजन में भी एक्शन में जरूर दिखेंगे।