कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पिछले हफ्ते एक नई शुरुआत की, जिसमें वो अपने यूट्यूब चैनल के द्वारा आईपीएल (IPL 2021) से दर्शकों को रूबरू कराएँगे। पिछले हफ्ते उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से भारत आने का अपना सफ़र दिखाया है। आज उन्होंने अपने चैनल का दूसरा व्लॉग अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने भारत में पहुँचने के साथ-साथ कैसे एक खिलाड़ी इस मुश्किल समय में क्वारंटाइन पीरियड की प्रक्रिया से गुजरता है वही दर्शाया है और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों के साथ होटल की मौज मस्ती भी वीडियो में आप इस व्लॉग के जरिये देख सकते है। पैट कमिंस की नई शुरुआत को लोगों का बहुत प्यार मिला है।
पैट कमिंस ने सबसे पहले वीडियो में सात दिनों का क्वारंटाइन दिखाया है। उन्होंने इन दिनों में कसरत से लेकर कमरे के अंदर ही पैदल चलने के कुछ तौर तरीके बताये, जो किसी भी एथेलिट को फिट रख सकते है। उसके बाद केकेआर टीम ने पैट कमिंस को तोहफे में मैच जर्सी भेजी और इन जर्सी को पैट कमिंस ने अपनी वीडियो में भी दिखाया है। केकेआर द्वारा ही पैट कमिंस को क्रिकेट किट भेजी गई, जिसमें रखे सभी सामान को कमिंस ने एक के बाद एक करके अपने फैन्स को वीडियो के जरिये दिखाया है। सात दिनों तक लगातार इसी नियमित कार्यक्रम से पैट कमिंस ने अपना क्वारंटाइन पीरियड खत्म किया।
क्वारंटाइन पीरियड खत्म होने के बाद पैट कमिंस अपने साथी खिलाड़ियों के पास गए, जहाँ उन्होंने टीम के कप्तान व दिग्गज खिलाड़ी ओइन मॉर्गन के साथ 20 मिनट तक साइकिल एक्सरसाइज की और पसीना बहाया। साइकिल के बाद पैट कमिंस अपने केकेआर के खिलाड़ियों के साथ स्विमिंग पूल में वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आये, जिसमें उनकी टीम ने जीत हासिल की और स्विमिंग पूल के अन्दर ही जश्न मनाया। विंडीज के दिग्गज स्पिनर रहे सुनील नरेन ने पैट कमिंस का हेयरकट किया, जो उन्हें काफी पसंद आया। हेयरकट होने के बाद टीम के कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ वह कॉफ़ी पीते हुए नजर और अंत में उन्होंने जमकर अभ्यास किया। पैट कमिंस अपने तीसरे व्लॉग में मुंबई में अपने अनुभव को दर्शाएंगे।