ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारतीय पत्रकार के सवाल का करारा जवाब दिया, जिसने मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के बयान पर सफाई मांगी थी। बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने के बाद अपनी टीम की जीत को फलस्तीन के लोगों को समर्पित किया था।
भारतीय पत्रकार ने रिजवान के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया और फलस्तीन को हमास बताकर कमिंस की टिप्पणी लेनी चाही। पत्रकार ने पूछा, 'सबसे पहले मिकी आर्थर ने कुछ विवादित बयान दिया। फिर हमने देखा कि मोहम्मद रिजवान ने समर्थन जताकर विवाद खड़ा किया कि यह जीत हमास को समर्पित है। क्या आपको लगता है कि क्रिकेट के मैदान में इन सभी चीजों को करने की जरुरत है।'
हालांकि, पत्रकार अपने इराने में कामयाब नहीं हो पाया क्योंकि पैट कमिंस से उसे मनचाहा जवाब नहीं मिला। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'मुझे खिलाड़ियों को देखकर अच्छा लगता है कि वो अपनी निजी व्यक्तित्व को बाहर दिखाते हैं। तो मेरे हिसाब से इसमें से कोई बड़ी बात नहीं है।'
कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने फलस्तीन के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की है। इजराइल ने फलस्तीन के मासूम लोगों पर गैरमानवीय आक्रमण किया है। भारत में वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फलस्तीन के झंडे पोस्ट किए। इनमें शादाब खान, मोहम्मद नवाज और उसामा मीर शामिल हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला खेलने की तैयारियों में जुटी हुई है। कंगारू टीम ने लगातार दो मैच हारने के बाद श्रीलंका को मात देकर टूर्नामेंट में पहली जीत का स्वाद चखा। अब पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान को मात देने के लिए अपना पूरा जोर लगाएगी।