3 Australian players big threat for Team India in Sydney: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज आखिरी मोड़ पर खड़ी है। जहां दोनों ही टीमों के बीच अब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का सिर्फ एक टेस्ट मैच बचा है। 3 जनवरी से सिडनी में सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत इरादों के साथ उतरेगी।
4 मैच के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। भारतीय टीम की सिडनी टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में 2-2 से बराबरी करने पर नजरें होंगी। लेकिन यहां पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जो सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा।
3. मार्नस लाबुशेन
टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन सबसे अहम बल्लेबाज साबित हो रहे हैं। लाबुशेन इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने नाम के अनुरूप शुरुआती कुछ टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। लेकिन मेलबर्न टेस्ट की दोनों ही पारियों में लाबुशेन ने फिफ्टी जड़ी। इस कंगारू बल्लेबाज ने 72 और 70 रन की पारियां खेली थी। जिससे अब वो टीम इंडिया के लिए सिडनी में भी खतरा पैदा कर सकते हैं।
2. स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ इस सीरीज की शुरुआत में कुछ लड़खड़ा रहे थे, लेकिन उन्होंने अब अपनी फॉर्म को हासिल कर लिया है। स्मिथ ने ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में शानदार शतक के दम पर फॉर्म में वापसी की और फिर मेलबर्न में भी 140 रन की कमाल की पारी खेली। जिस अंदाज में अब स्मिथ ने फॉर्म हासिल कर ली है और वो लगातार 2 शतक लगा चुके हैं। ऐसे में वह अपनी शानदार फॉर्म में कारण सिडनी में भी भारत का काल बन सकते हैं।
1. पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस इस वक्त ना सिर्फ कप्तानी में जादू दिखा रहे हैं, बल्कि वो अपने प्रदर्शन से भी धूम मचा रहे हैं। पैट कमिंस गेंदबाजी में लगातार विकेट हासिल कर रहे हैं, तो साथ ही बल्ले से भी उपयोगी योगदान दे रहे हैं। पैट कमिंस मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने उस टेस्ट में 6 विकेट झटके तो साथ ही बल्ले से 90 रन बनाए। ऐसे में कमिंस टीम इंडिया के लिए सिडनी में सबसे बड़ा खतरा माने जा सकते हैं।