Seattle Orcas vs San Francisco Unicorns: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2024 के 13वें मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने सिएटल ओर्कास को 23 रन से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम ने 20 ओवर में 165/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिएटल ओर्कास की टीम पूरे ओवर खेलकर 142/6 का ही स्कोर बना पाई। सिएटल ओर्कास के ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप रहे और इसी कारण से टीम को हार मिली। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के गेंदबाज लियाम प्लंकेट (3/26) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैथ्यू शॉर्ट और फिन एलन ने खेली जोरदार पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की शुरुआत ख़राब रही और जेक फ्रेजर-मैकगर्क 10 गेंद में 11 रन बनाकर तीसरे ही ओवर में चलते बने। दूसरे ओपनर फिन एलन ने आक्रमक अंदाज अपनाया और मैथ्यू शॉर्ट के साथ मिलकर 75 रन की साझेदारी की। एलन ने 18 गेंद में 34 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। शॉर्ट ने शानदार अर्धशतक बनाया और 4 छक्के व इतने ही चौके लगाकर 32 गेंद में 56 रन बनाए।
हालांकि, इसके बाद कप्तान कोरी एंडरसन (5) और जोश इंग्लिस (8) सस्ते में आउट हो गए। निचले क्रम से संजय कृष्णमूर्ति ने 21 गेंद में 30 रन की पारी खेली। इस तरह सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 7 विकेट खोकर 165 रन बनाए। सिएटल ओर्कास की तरफ से कैमरन गैनन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
सिएटल ओर्कास के लिए सेहान जयसूर्या ने खेली अर्धशतकीय पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए सिएटल ओर्कास को सेहान जयसूर्या ने रियान रिकेल्टन के साथ मिलकर 76 रन की शुरुआत दिलाई। हालांकि, इस साझेदारी में रिकेल्टन का योगदान 29 रन का रहा। वहीं, जयसूर्या ने 37 गेंद में 54 रन की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए। हालांकि, इसके बाद के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए। क्विंटन डी कॉक (2) और कप्तान हेनरिक क्लासेन (6) कुछ खास नहीं कर पाए। वहीं, आरोन जोंस के बल्ले से भी सिर्फ 6 रन आए।
निचले क्रम के बल्लेबाजों में भी कोई तेजी से रन नहीं बना पाया और टीम लक्ष्य से दूर रह गई। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की तरफ से लियाम प्लंकेट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं, पैट कमिंस, कोरी एंडरसन और मैथ्यू शॉर्ट को 1-1 विकेट मिला।