Pat Cummins Wife Lost Wedding Band: आईपीएल 2025 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस काफी चर्चा में हैं। सीजन के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद आठ मैचों में 2 जीत और 6 हार के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद इस आईपीएल वो कमाल नहीं कर पा रही है, जैसी फैंस को उनसे उम्मीद है और ना ही इस टीम के कप्तान पैट कमिंस कमाल कर पा रहे हैं।
कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि पैट कमिंस बीच आईपीएल अपने देश वापसी कर रहे हैं। हालांकि यह खबर मजह अफवाह साबित हुई। वहीं आईपीएल के बीच में पैट कमिंस की वाइफ बेकी कमिंस काफी परेशान नजर आ रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर फैंस से मदद की गुहार भी लगाई है, आपको विस्तार से बताते क्या है पूरा मामला।
बेकी कमिंस ने खोया वेडिंग बैंड
पैट कमिंस की वाइफ बेकी कमिंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर बेहद भावुक स्टोरी शेयर की है। उन्होंने स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर लिखा है कि खोया हुआ वेडिंग बैंड-इनाम की पेशकश। दरअसल बेकी कमिंस का वेडिंग बैंड खो गया है,जिसे पाने की उम्मीद में उन्होंने फैंस से अपील करते हुए लिखा कि नमस्ते पड़ोसियों, मैंने क्लोवेली और तामारामा के बीच तटीय सैर करते समय अपना वेडिंग बैंड (कार्टियर लव बैंड) खो दिया। अगर आपको यह मिल जाए, तो कृपया मुझे कॉल करें या टेक्स्ट करें। इसका गहरा भावनात्मक मूल्य है, इसलिए किसी भी तरह की मदद की वास्तव में सराहना की जाती है। इसे वापस करने के लिए नकद इनाम भी दिया जाएगा। आपकी दयालुता और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
बेकी कमिंस ने इस दौरान एक नंबर (0478 328 942) भी शेयर किया जिस पर कॉल या मैसेज करके उनसे संपर्क किया जा सकता है।

बता दें कि पैट कमिंस और बेकी कमिंस की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है। पैट और बेकी ने लगभग 8 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था। लंबे समय तक साथ रहने के बाद उन्होंने 2022 में शादी कर ली थी। दिलचस्प बात यह है कि शादी से पहले ही बेकी और पैट माता-पिता बन गए थे, उनके बेटे का नाम एल्बी है।