अंतरराष्ट्रीय टीमों को पाकिस्तान का दौरा जरुर करना चाहिए: पॉल कॉलिंगवुड

Rahul

पूर्व इंग्लैंड कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने पाकिस्तान में हुई विश्व एकादश और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज को सफल बताते हुए यह भरोसा जताया है कि विश्व की बाकी टीमों को भी अब पकिस्तान का दौरा करना चाहिए। फाफ डू प्लेसी की अगुआई वाली विश्व एकादश टीम का पॉल कॉलिंगवुड भी हिस्सा थे। पॉल कॉलिंगवुड ने एक निजी रेडियो पर आयोजित प्रोग्राम में कहा कि हम वहां तकरीबन 5 दिन तक रहे और जिस तरह के सुरक्षा के इंतजाम हमारे लिए किये गए, मैं सोच भी नहीं सकता की वे कितने महंगे होंगे। वहां आर्मी का पहरा हर समय हमारे चारों तरफ था। ये सुरक्षा इंतजाम शानदार थे और वहां रहना, हमें भी काफी सुरक्षित महसूस लग रहा था। अगर आप विश्व के सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा के इंतज़ाम इस तरह से कर सकते है, तो मुझे लगता है कि हर टीम को पाकिस्तान का दौरा जरुर करना चाहिए। पॉल कॉलिंगवुड ने पाकिस्तान में क्रिकेट लौटने की ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि पाकिस्तान में क्रिकेट खेलते समय मुझे बहुत अच्छा लग रहा था, क्योंकि मैंने साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर क्रिकेट खेल के लिए कुछ अच्छा किया। हम सभी क्रिकेटर एक परिवार की तरह है और हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। इसलिए मुझे ख़ुशी है कि मैं भी उस दौरे का हिस्सा रहा और आशा करता हूँ कि पाकिस्तान में क्रिकेट दोबारा से पहले जैसा लौट कर आएगा। मार्च 2009 से किसी भी प्रमुख टेस्ट टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था। इसका कारण साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमला रहा। पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान और ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान का दौरा किया था। इस साल जून में पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच सीरीज कराने का फैसला लिया गया और इस सीरीज के साथ उस फैसले को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। पाकिस्तान और विश्व एकादश के बीच 3 टी20 मैच खेले गए, जिसमें पाकिस्तान ने 2 मैच जीतते हुए सीरीज को अपने नाम किया था।