इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड (Paul Collingwood) को लगता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023 Final) में भारत ऑस्ट्रेलिया पर आसानी से दबाव बना सकती है। पॉल कोलिंगवुड इस वक्त कतर की राजधानी दोहा में लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2023) खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार भारत के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का काफी अच्छा मौका है। भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका मुकाबला 7 जून 2023 को इंग्लैंड के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला है।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी गई थी, लेकिन वहां केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। अब भारत ने लगातार दूसरे टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई और ऐसा करने वाली भारत पहली टीम भी बन गई है।
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो सकती है इंडिया
ऐसे में पॉल कोलिंगवुड को लगता है कि भारत के पास इस बार फाइनल जीतने का अच्छा मौका है। उनसे जब पूछा गया कि क्या भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा पाएगा तो उन्होंने एएनआई से कहा,
"हां, टीम इंडिया के पास इस बार बहुत अच्छा मौका है, जैसा कि हम सभी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में देखा कि, वह एक बहुत मजबूत टीम है। जिस तरह से वह क्रिकेट खेल रहे हैं, वह काफी शानदार है। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो सकते हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया भी एक काफी मजबूत टीम है, लेकिन इंग्लैंड की कंडीशन अलग है। मुझे उम्मीद है कि हम एक शानदार मैच जरूर देखेंगे।"
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी यानी अहमदाबाद टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 1204 दिनों के बाद टेस्ट शतक लगाया था। विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में 186 रनों की शानदार पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता था। विराट की इस पारी के बारे में पूर्व इंग्लिश ऑलराउंडर ने कहा,
"विराट एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर है और उसे कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। वह फॉर्म में वापस आ गए हैं और अब यह बाकी सभी देशों के किए एक धमकी है। वह एक शानदार बल्लेबाज हैं और वह कहीं भी, किसी भी परिस्थिति में रन बना सकते हैं।"
इसके अलावा कोलिंगवुड ने ऋषभ पंत को लेकर कहा,
"वह सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। उनके खेलने का अंदाज लाजबाव है और उनके पास गेम को बदलने की क्षमता है, लेकिन दुर्भाग्यवश वह इस वक्त क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। मैं उन्हें फिर से मैदान पर देखना चाहता हूं और पूरा क्रिकेट जगत चाहता है कि उनकी वापसी हो।"