इंग्‍लैंड की टीम लॉर्ड्स टेस्‍ट में करेगी दमदार वापसी, कोच ने जताया भरोसा

इंग्‍लैंड के लिए बल्‍लेबाज ओली पोप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 61 रन बनाए
इंग्‍लैंड के लिए बल्‍लेबाज ओली पोप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 61 रन बनाए

इंग्‍लैंड (England Cricket team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के बीच बुधवार से तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्‍ट ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर शुरू हुआ। मेजबान टीम का पहले ही दिन हाल बुरा रहा। बारिश से बाधित दिन में इंग्‍लैंड ने स्‍टंप्‍स तक 32 ओवर में 116 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्ट्जे (Anrich Nortje) ने तीन जबकि कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने दो विकेट लिए।

इंग्‍लैंड के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड ने भरोसा जताया है कि मेजबान टीम लॉर्ड्स टेस्‍ट में दमदार वापसी करेगी। कॉलिंगवुड ने कहा कि इंग्‍लैंड की टीम अभी टेस्‍ट से बाहर नहीं हुई है।

उन्‍होंने कहा, 'यह दिलचस्‍प होगा देखना कि हमारे विश्‍व स्‍तरीय गेंदबाज इस पिच पर क्‍या कमाल करेंगे। मेरे ख्‍याल से जब आप शॉट खेलकर विरोधी टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करते हैं, तो विकेट गंवाते हैं। मगर अगर दूसरे दिन भी पिच ने पहले दिन जैसा बर्ताव किया तो मेरा ध्‍यान इस पर होगा कि हमारे गेंदबाज क्‍या करेंगे।'

नए कोच ब्रेंडन मैकलम के अंतर्गत इंग्‍लैंड के आक्रामक खेलने की स्‍टाइल को बैजबॉल नाम दिया गया है। मैकलम के जुड़ने के बाद इंग्‍लैंड ने लगातार चार टेस्‍ट मैच जीते और सभी में 275 रन से ज्‍यादा के लक्ष्‍य का सफल पीछा किया।

इंग्‍लैंड के लिए पहले दिन ओली पोप ने दमदार बल्‍लेबाजी की। उन्‍होंने नाबाद 61 रन बनाए। कॉलिंगवुड ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से पोप ने काफी अच्‍छी बल्‍लेबाजी की। वो शांत थे। क्रीज पर काफी व्‍यस्‍त नजर आ रहे थे और इस तरह के विकेट पर गेंदबाजों के लिए काफी मदद मौजूद थी।'

इंग्‍लैंड के सहायक कोच ने आगे कहा, 'हम उम्‍मीद करते हैं कि ओली पोप दूसरे दिन भी अपनी शानदार बल्‍लेबाजी जारी रखें और टीम को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाएं। हमें नहीं पता कि इस तरह की पिच पर आदर्श स्‍कोर क्‍या होगा।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar