IPL में शतक लगाने वाले भारतीय को बनाया गया हेड कोच, खास लीग का बने हिस्सा

Photo Credit: X@cricket0addicts
Photo Credit: X@cricket0addicts

Paul Valthaty Becomes Seattle Thunderbolts Head Coach: अमेरिका की सबसे फेमस टी20 लीग माइनर लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन का आयोजन इसी साल होना है, जिसकी तैयारियां चल रही हैं। आगामी सीजन से पहले सीएटल थंडरबॉट्स की टीम ने पंजाब किंग्स के पूर्व बल्लेबाज पॉल वल्थाटी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए अपना हेड कोच नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ इस जानकारी को शेयर किया है।

Ad

सीएटल थंडरबॉट्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पॉल वल्थाटी की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'सिएटल थंडरबोल्ट्स ने मैदान के बाहर अपनी लाइनअप में एक बड़ा हिटर जोड़ा है। हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज पॉल वाल्थाटी अब मुख्य कोच के रूप में हमारी टीम की कमान संभालेंगे। वाल्थाटी सिंगल को बाउंड्री और छक्के में बदलना जानते हैं। एक दमदार सीज़न के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि हमारा लक्ष्य पॉल के नेतृत्व में खिताब जीतने का है।'

Ad

बता दें कि सिएटल की टीम दूसरे सीजन में विजेता बनी थी। आगामी सीजन में अब उसकी कोशिश एक बार फिर से चैंपियन बनने की होगी। वल्थाटी सिएटल में स्थित सिएटल थंडरबोल्ट्स क्रिकेट अकादमी में हेड कोच के पद पर कार्यरत हैं। टूर्नामेंट में वल्थाटी अब अपने अनुभव को युवा खिलाड़ियों के साथ शेयर करते नजर आएंगे।

आईपीएल में शतक जड़ने वाले 13वें बल्लेबाज हैं पॉल वल्थाटी

गौरतलब हो कि पॉल वल्थाटी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 2009 में उन्होंने राजस्थान की ओर से खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। आईपीएल के चौथे सीजन में वह जबरदस्त लय में नजर आए थे। उस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 35.61 की औसत से 463 रन बनाए थे और इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जबरदस्त शतकीय पारी खेली थी।

अपनी इस पारी में वल्थाटी ने 63 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 120 बनाए थे। हालांकि, इसके आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा और वह 2013 के बाद मेगा टूर्नामेंट में नजर नहीं आए। 44 वर्षीय इस पूर्व क्रिकेटर ने अपने 34 मैचों के टी20 करियर में 778 रन बनाए और 11 विकेट भी झटके।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications