पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (PBKS vs SRH) के बीच आईपीएल (IPL) में होने वाले मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मैच में पंजाब किंग्स के प्रमुख बल्लेबाज शशांक सिंह (Shashank Singh) के ऊपर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। आकाश चोपड़ा के मुताबिक शशांक को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना हिसाब बराबर करना है।
शशांक सिंह की अगर बात करें तो वो पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने टीम के लिए 10 मैच खेले थे लेकिन उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। हालांकि शशांक सिंह का स्ट्राइक रेट जरुर काफी अच्छा रहा था। आईपीएल 2022 के बाद उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया था, जिसके बाद पंजाब किंग्स ने उन्हें साइन किया।
शशांक सिंह को कोई भी अपनी टीम में नहीं लेना चाहता था - आकाश चोपड़ा
अब शशांक सिंह अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। इसको लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा,
शशांक सिंह को भला मैं कैसे भूल सकता हूं। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद से अपना हिसाब-किताब चुकता करना है। वो पहले हैदराबाद का हिस्सा हुआ करते थे। जहां तक मुझे याद है उन्होंने लोकी फर्ग्युसन के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में बड़ा शॉट लगाया था और इसके बाद उन्हें जाने दिया गया था। इसके बाद कोई भी उन्हें अपनी टीम में नहीं चाहता था। इसके बाद शशांक ने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए अपना नाम बनाया। जिस तरह से उन्होंने पिछले मैच में बल्लेबाजी की वो काफी जबरदस्त था। वो स्पिन को काफी अच्छा खेल रहे थे। वो गैप में गेंद को हिट कर रहे थे और उनके अंदर वो पावर थी।
आपको बता दें कि शशांक सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में जबरदस्त पारी खेलकर टीम को मैच जिताया था। उन्होंने 29 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाया था।