IPL 2024: शशांक सिंह की गुजरात टाइटंस के खिलाफ जबरदस्त जीत के बाद शिखर धवन ने की दिल खोलकर तारीफ, छक्के लगाने की खासियत का किया जिक्र

(Photo Courtesy: BCCI)
(Photo Courtesy: BCCI)

IPL 2024 के 17वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) को मिली 3 विकेट से जीत में दो अनकैप्ड खिलाड़ी शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा हीरो साबित हुए। इन दोनों ने अपनी टीम को हार की स्थिति से मैच जिताया और सभी को हैरान कर दिया। अपनी टीम की शानदार जीत से कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी काफी खुश नजर आये और उन्होंने इन दोनों ही खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की, खास तौर पर शशांक की हिटिंग की तारीफ की।

मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने अपने कप्तान शुभमन गिल के नाबाद 89 रनों की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट खोकर 199 रन बनाये थे और पंजाब किंग्स को जीत के लिए 200 का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की टीम ने एक समय 13वें में 111 के स्कोर तक पांच विकेट गंवा दिए थे और फिर 150 के स्कोर पर जितेश शर्मा भी आउट हो गए।

अंतिम चार ओवर में पंजाब किंग्स को 47 रनों की दरकार थी और लग रहा था कि मैच गुजरात टाइटंस के पक्ष में जा चुका है लेकिन यहाँ से शशांक सिंह (29 गेंद 61*) और आशुतोष शर्मा (17 गेंद 31) ने 22 गेंदों में 43 रनों की जबरदस्त साझेदारी करते हुए मामला आखिरी ओवर में पहुंचा दिया, जिसमें पंजाब को 7 रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आशुतोष आउट हो गए लेकिन शशांक जमे रहे और वह अपनी टीम को जीत दिलाकर ही लौटे।

शिखर धवन ने पंजाब किंग्स की जीत के बाद क्या कहा?

प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान बात करते हुए, शिखर धवन ने शशांक सिंह की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "यह एक अद्भुत खेल था - बहुत, बहुत करीब। मुझे खुशी है कि लड़कों ने अपना काम किया। योजना अच्छी शुरुआत देने की थी लेकिन दुर्भाग्य से मैं आउट हो गया। पावरप्ले खत्म होने तक हमारा स्कोर 60 रन के आसपास था। हम साझेदारियां बनाते रहे और शशांक आए और वास्तव में अच्छा खेला। शशांक ने जिस तरह से आकर छक्के जड़े, वह शानदार था। जिस तरह से उन्होंने गेंद को हिट किया, वह सहज लग रहा था। उन्होंने नंबर 7 से शुरुआत की और अब अपनी सकारात्मक मानसिकता दिखा रहे हैं। वह लंबे समय के बाद आईपीएल में खेल रहा है और बहुत ही अच्छा खेला।"

धवन ने अंत में आशुतोष शर्मा के बारे में भी बात की और कहा, "मैं आशुतोष का भी जिक्र करूंगा। वह अंदर आए और दबाव में अच्छी पारी खेली।"

Quick Links