Xavier Bartlett Signed by San Francisco Unicorns: ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट मौजूदा समय में भारत में हैं और IPL 2025 में पंजाब किंग्स के टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। मेगा इवेंट के बीच जेवियर बार्टलेट के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, बार्टलेट अब आईपीएल के बाद अमेरिका में खेली जाने वाली मेजर लीग क्रिकेट में भी खेलते हुए नजर आएंगे। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने बार्टलेट को आगामी सीजन के लिए साइन कर लिया है। वह अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी खिलाड़ी कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और मैट शॉर्ट के साथ इस टीम में जुड़ेंगे।
PBKS का गेंदबाज इस टूर्नामेंट में खेलता हुआ आएगा नजर
बार्टलेट ने सात मैचों में 6.84 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लेकर अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की प्रभावशाली शुरुआत की है। बीबीएल 2023-24 में बार्टलेट ब्रिस्बेन हीट की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर रहे थे। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला।
यूनिकॉर्न्स के मुख्य कोच शेन वॉटसन ने कहा, "जेवियर ने बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते हुए अपनी क्षमता दिखाई है और नई गेंद से विकेट लेने की अपनी क्षमता के कारण वह यूनिकॉर्न्स की गेंदबाजी लाइन-अप के लिए बेहतरीन खिलाड़ी साबित होंगे।"
एमएलसी में अगर बार्टलेट प्रभावशाली प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं, तो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी स्क्वाड में चुना जा सकता है। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि मल्टी-फॉर्मेट के तेज गेंदबाजों को आराम दिया जाता है या नहीं। इसके अलावा वह अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टॉप एंड सीरीज में भी खेल सकते हैं, जिसमें टी-20 और वनडे मैच शामिल हैं।
बता दें कि मेजर क्रिकेट लीग के आगामी सीजन की शुरुआत 13 जून से होगी और इसका समापन 14 जुलाई को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से होगा। इस इवेंट में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग लेने वाले खिलाड़ी हिस्सा लेने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज दौरे 25 जून से शुरू होगा। इस दौरे का आगाज तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से होगा।