पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी ने लगाया जीत का चौका, ग्रीन का ऑलराउंड प्रदर्शन गया बेकार 

Saint Lucia Kings v Antigua & Barbuda Falcons - Men
सेंट लूसिया किंग्स ने गेंदबाजों के दम पर हासिल की जीत

Saint Lucia Kings vs Antigua and Barbuda Falcons: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 के 17वें मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स ने एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स को 26 रन से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए सेंट लूसिया किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 152/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 126/8 का ही स्कोर बना पाई। सेंट लूसिया किंग्स के खैरी पियरे (3/24) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ सेंट लूसिया किंग्स छह मैच में 8 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं, एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स आठ मैचों में छह हार के साथ 4 अंक लेकर पांचवें स्थान पर काबिज है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट लूसिया किंग्स को जॉनसन चार्ल्स और कप्तान फाफ डू प्लेसी की जोड़ी ने 40 रन की शुरुआत दिलाई। चार्ल्स ने 20 गेंद पर 25 रन बनाए, वहीं फाफ के बल्ले से 12 गेंद पर 14 रन आए। रोस्टन चेस अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि टिम साइफर्ट के बल्ले से सिर्फ 13 रन आए। 87 के स्कोर पर टीम का पांचवां विकेट भी गिर गया और लग रहा था कि अब चुनौतीपूर्ण स्कोर भी संभव नहीं होगा लेकिन डेविड वीजे ने कमाल किया और उन्होंने 26 गेंद पर नाबाद 43 रन बनाकर सेंट लूसिया किंग्स को 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने में मदद की। वीजे ने अपनी पारी में सिर्फ एक चौका लगाया लेकिन उन्होंने चार जबरदस्त छक्के जड़े। एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की तरफ से कप्तान क्रिस ग्रीन ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके लेकिन मोहम्मद आमिर को एक भी विकेट नहीं मिला।

क्रिस ग्रीन का बल्ले से प्रयास गया बेकार

लक्ष्य का पीछा करते हुए एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सिर्फ 28 के स्कोर तक अपने पांच मुख्य बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। सैम बिलिंग्स और इमाद वसीम जैसे खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए और पवेलियन लौट गए। लड़खड़ाती पारी को शमार स्प्रिंगर ने क्रिस ग्रीन के साथ संभालने का प्रयास किया लेकिन फिर 24 रन बनाकर आउट हो गए। ग्रीन ने 48 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए। सेंट लूसिया किंग्स की तरफ से खैरी पियरे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now