PBKS Player Shashank Singh Dream Captain Rohit Sharma: भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा के चाहने वालों की कमी नहीं है। फैंस के साथ-साथ युवा खिलाड़ी भी रोहित को खूब मानते हैं और उनकी कप्तानी में खेलने को बेताब रहते हैं। कुछ ऐसी ही ख्वाहिश पंजाब किंग्स के शशांक सिंह ने भी जाहिर की है, जिन्होंने रोहित को अपना ड्रीम कप्तान बताया है। शशांक ने पिछले सीजन अपनी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरी थी और इस बार के सीजन से पहले पंजाब की फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया था।
रोहित शर्मा अब आईपीएल में कप्तान के रूप में नहीं नजर आते हैं। उन्हें आईपीएल 2024 के आगाज से हार्दिक पांड्या ने रिप्लेस कर दिया था और इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई थी लेकिन इस बार भी एमआई ने हार्दिक पर ही भरोसा कायम रखा है। वहीं रोहित एक खिलाड़ी के तौर पर नजर आएंगे।
शशांक सिंह ने रोहित शर्मा की दिल खोलकर की तारीफ
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर शशांक सिंह ने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान की प्रशंसा की और कहा कि उन्होंने रोहित के बारे में सभी से कहानियां सुनी हैं। शशांक ने रोहित की खिलाड़ियों को बैक करने की खासियत की भी तारीफ की, साथ ही यह भी बताया कि वह एक बार रोहित के साथ बल्लेबाजी कर चुके हैं लेकिन तब हिटमैन कप्तान नहीं थे। उन्होंने कहा,
"हर कोई कहता है कि रोहित अपने खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करते हैं और उन्हें बहुत सारे मौके देते हैं। वह एक बहुत ही समझदार कप्तान हैं। उनकी बातें भी काफी मजेदार होती हैं। अगर आप मुझसे पूछें कि मैं किस कप्तान के तहत खेलना चाहूंगा, तो वह रोहित शर्मा होंगे। वह मुंबई से हैं और मैंने एक बार उनके साथ बल्लेबाजी की है। तब वह कप्तान नहीं थे लेकिन मैं उनके नेतृत्व में खेलना चाहता हूं, यही मेरी इच्छा है।"
बता दें कि पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन से पहले शशांक सिंह को 5.5 करोड़ में रिटेन किया था और इस बार भी उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जैसा उन्होंने पिछले सीजन किया था। शशांक को पंजाब किंग्स एक बार फिर से बतौर फिनिशर प्लेइंग 11 में खिला सकती है।