पीसीबी ने पांच नए खिलाड़ियों को दिया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, पूर्व कप्तान की कैटेगरी में भी हुआ बड़ा बदलाव 

सरफ़राज़ अहमद को उच्च कैटेगरी में रखा गया है (PIC :AFP)
सरफ़राज़ अहमद को उच्च कैटेगरी में रखा गया है (PIC :AFP)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कुछ समय पहले अपने खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का खुलासा किया था। हालाँकि, पीसीबी ने 20 अक्टूबर को बदलाव के साथ नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की घोषणा की और पांच नए खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया। अब कुल 30 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। इसके अलावा बड़े बदलाव के रूप में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफ़राज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed) को डी कैटेगरी से बी में अपग्रेड किया गया है।

नजम सेठी की अध्यक्षता वाली प्रबंधन समिति द्वारा रिलीज की गई लिस्ट में सरफ़राज़ को डी कैटेगरी में देखकर काफी लोगों को हैरानी भी हुई थी, क्योंकि उन्होंने लाल गेंद की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम में वापसी करते हुए बढ़िया पारियां खेली थी और हाल ही में घरेलू क्रिकेट में भी बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

पीसीबी के नवनियुक्त अध्यक्ष जका अशरफ ने कप्तान बाबर आजम, मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक और टीम निदेशक मिकी आर्थर के साथ मीटिंग के बाद समिति द्वारा सौंपी गई पिछली कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की समीक्षा की और उसमें बदलाव भी किये।

पीसीबी ने अपनी रिलीज में सरफ़राज़ अहमद की कैटेगरी में बदलाव की जानकारी दी और कहा,

पूर्व कप्तान सरफ़राज़ अहमद को पहले 'डी' कैटेगरी में रखा गया था लेकिन अब उन्हें बी कैटेगरी में रखा गया है। वह वर्तमान में लाल गेंद के प्रारूप में पाकिस्तान की पहली पसंद के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में टेस्ट टीम में वापसी की और चार मैचों में 61.16 की औसत से 367 रन बनाए थे। इस 36 वर्षीय बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर चार पारियों में तीन अर्धशतक और एक शतक जड़ने के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था।

इसके अलावा संशोधित लिस्ट में पांच नए खिलाड़ियों अबरार अहमद, नोमान अली, आमिर जमाल, अरशद इकबाल और तैयब ताहिर को शामिल किया गया है। अबरार अहमद और नोमान अली को सी कैटेगरी में रखा गया है जबकि आमिर जमाल, अरशद इकबाल और तैयब ताहिर को नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में डी कैटेगरी में जगह मिली है।

पाकिस्तान के खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की अपडेटेड लिस्ट

कैटेगरी ए: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी

कैटेगरी बी: फखर जमान, हारिस रऊफ, इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान

कैटेगरी सी: अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, इमाद वसीम, नोमान अली

कैटेगरी डी: आमिर जमाल, अरशद इकबाल, फहीम अशरफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, एहसानुल्लाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, तैयब ताहिर, उसामा मीर, जमान खान

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications