Pakistan tour of South Africa: साल 2024 के आखिरी में होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कार्यक्रम का ऐलान कर दिया। इस दौरे में पाकिस्तानी टीम तीनों ही फॉर्मेट के मुकाबले खेलेगी, जिसमें 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मुकाबले शामिल हैं।
पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी20 सीरीज से होगी, जिसका पहला मुकाबला 10 दिसंबर को डरबन में खेला जायेगा। इसके बाद, सीरीज के अगले दो मुकाबले क्रमशः सेंचुरियन और जोहानसबर्ग में खेले जायेंगे। इस सीरीज का अंतिम मैच 14 दिसंबर को होगा। वहीं, 17 से 22 दिसंबर के बीच होने वाली वनडे सीरीज का पहला मैच पार्ल में होगा, जबकि शेष दो मुकाबले केप टाउन और जोहानसबर्ग में होंगे, जबकि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के दो मैच क्रमशः सेंचुरियन (26-30 दिसंबर) और केपटाउन (3-7 जनवरी) में होंगे।
पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे से 19 नवंबर को लौटेगी और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए 2 दिसंबर को रवाना होगी। ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान को 4 से 18 नवंबर के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज में भाग लेना है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद टीम अपने घर पर तीन देशों के वनडे टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी, जिसके बाद पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का भी आयोजन होना है।
पाकिस्तान के दक्षिण अफ्रीका दौरे कर पूरा कार्यक्रम
10 दिसंबर - पहला टी20 मैच, डरबन
13 दिसंबर - दूसरा टी20 मैच, सेंचुरियन
14 दिसंबर - तीसरा टी20 मैच, जोहानसबर्ग
17 दिसंबर - पहला वनडे, पार्ल
19 दिसंबर - दूसरा वनडे, केपटाउन
22 दिसंबर - तीसरा वनडे, जोहान्सबर्ग
26-30 दिसंबर - पहला टेस्ट, सेंचुरियन
3-7 जनवरी - दूसरा टेस्ट, केप टाउन
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका को दक्षिण अफ्रीका में जाकर हराना किसी भी टीम के लिए आसान मामला नहीं रहा है। प्रोटियाज टीम अपने घर एक अलग ही स्तर पर खेलती है और एशियाई टीमों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा, तभी सफलता हासिल होगी। पाकिस्तानी टीम का गेंदबाजी आक्रमण काफी अच्छा है और उसी की बदौलत टीम सफलता हासिल करना चाहेगी।