पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मिला नया बैटिंग कोच, इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credit_X/@CricCrazyJohns)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credit_X/@CricCrazyJohns)

PCB appointed new batting coach: पाकिस्तान क्रिकेट इस वक्त उठापटक के दौर से गुजर रहा है। पिछले कुछ समय में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में कई बदलाव हो चुके हैं। इसी बदलाव में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी नेशनल टीम के लिए लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के लिए नए बल्लेबाजी कोच की नियुक्ति की है। पीसीबी ने पाकिस्तान के नए बैटिंग कोच के रूप में शाहिद असलम के नाम पर मुहर लगायी है।

Ad

शाहिद असलम को कोचिंग का जबरदस्त अनुभव है। वो पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए काम कर चुके हैं। शाहिद पाकिस्तान की टीम के साथ कई साल से जुड़े थे। वो इस टीम के लिए असिस्टेंट कोच, फील्डिंग कोच के अलावा असिस्टेंट मैनेजर के पद पर भी रह चुके हैं। जिसके बाद अब एक बार फिर से शाहिद असलम की पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी हुई है। वो अब मोहम्मद रिजवान की टीम के साथ काम करेंगे।

Ad

शाहिद असलम बने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में मोहम्मद रिजवान को वनडे और टी20 फॉर्मेट का कप्तान बनाया है। जिसके बाद ही टीम के मुख्य कोच रहे गैरी कर्स्टन ने टीम का साथ छोड़ दिया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पाकिस्तान की टीम के साथ बतौर हेड कोच टेस्ट के कोच जेसन गिलेस्पी गए थे। इस टीम में कई तरह के बदलाव के बीच अब टीम का बल्लेबाजी कोच शाहिद असलम को नियुक्त किया है।

पाकिस्तान की टीम अपने नए बैटिंग कोच के साथ खेलेगी अगली सीरीज

पिछले कुछ समय से शाहिद असलम लाहौर में स्थित हाई परफॉरमेंस सेंटर में बतौर कोच काम कर रहे थे। इस पद पर वो पिछले 2 साल से जुड़े हुए थे। पाकिस्तान के लिए पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इससे पहले मोहम्मद यूसुफ टीम के बल्लेबाजी कोच रहे थे। लेकिन उन्हें नेशनल क्रिकेट टीम का चयनकर्ता बना दिया गया। फिर मोहम्मद युसुफ ने सेलेक्टर के अलावा बल्लेबाजी कोच के पद से भी इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद पाकिस्तान के अंतरिम व्हाइट बॉल कोच आकिब जावेद की सिफारिश पर शाहिद असमल को पाकिस्तान की टीम में फिर से लाया गया है और उन्हें बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी दी गई है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications